Swabhiman TV

Best News Online Channel

फ्रेंच,जर्मन,मैंडरिन अंग्रेजी भाषाओं में है रोजगार के अधिक अवसर, जाने कैसे

फ्रेंच,जर्मन,मैंडरिन,अंग्रेजी भाषाओं में है रोजगार के अधिक अवसर, जाने कैसे

बरेली, 23 दिसंबर। महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्व विद्यालय परिसर के सेंटर आफ एकसीलेंस फार मल्टीलीगल स्टडीज, मानविकी विभाग में आज फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट ऑफ लर्निंग मल्टीलिंगुअल पर एक सेमिनार आयोजित की गई। इसमें फ्रेंच भाषा के मुख्य वक्ता सेंट स्टीफन कॉलेज से मिस्टर अरविंद कुमार, जर्मन भाषा के वक्ता रजनीश गुप्ता,अंग्रेजी विभाग,डी एस एम डिग्री कॉलेज, मेंडरिन भाषा के वक्ता मिस्टर वासिम जफर ,असिस्टेंट टू द डायरेक्टर डिवीजन TECC एवम मानविकी विभाग से अंग्रेजी भाषा की मुख्य वक्ता मिस इला कौशीकी ने छात्रों को इन भाषाओं को सीखने के लाभ के बारे में बताया। इसके साथ ही फ्रेंच,जर्मन,मैंडरिन एवम अंग्रेजी भाषाओं को सीखने पर किस प्रकार छात्र भविष्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं,और अपने व्यक्तित्व को कुशलता पूर्वक विकसित कर सकते हैं, इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। मिस्टर वासिम ने ताईवान सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी प्रकार की छात्रवृति की जानकारी भी उपलब्ध करायी।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉक्टर एस एस बेदी, डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ़ इंटरनेशनल रिलेशन एवम हेड, कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ने कहा कि हिन्दी और अंग्रेजी के अतिरिक्त यदि छात्र छात्राएँ अन्य कोई भाषा भी सीखते हैं तो वो दूसरों से अधिक दक्ष व कुशल हो जायेंगे, दूसरे देशों में ही नही अपने देश में भी रोजगार की कई अधिक संभावनाए पैदा हो सकती हैं l इंजीनियरिंग एवम टेक्नोलॉजी विभाग की डीन प्रोफेसर शोभना सिंह ने विभाग में खोले गए नए कोर्सेज में ऐडमिशन के लिये छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए नये पाठ्यक्रमों की सफलतापूर्वक संचालन के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम की अधक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह ने की। छात्र ही देश का भविष्य हैं इसलिये उन्नत भारत के लिये छात्र कुशल हों और अलग अलग भाषाओं का ज्ञान प्रप्त करें इसिलिए विश्वविध्याल्य में मल्टीलिन्गुअल स्टडी सेंटर खोला गया है जिसमें सभी पाठ्यक्रम राजभवन से स्वीकृति प्राप्त हैं l साथ ही उन्होंने इस वर्ष से खोले गये सभी नए कोर्सो के लिए विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित की।
सत्र के अंत में विभाग की अर्थशास्त्र की शिक्षिका डॉक्टर मोनिका पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मिस्टर देव अभिजीत सिंह, प्रोजेक्ट फेलो ने टेक्निकल सहायता प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ डी डी शर्मा,नवनीत शुक्ला, विभाग के अन्य सदस्य आशी मेहरा, मनमोहनी थापा, आनंद सिंह,अजय पाठक, कुशाग्र गंगवार और बी फार्मा एवम बी टैक के छात्र उपस्थित रहे।
विभागाध्यक्ष डॉ त्यागी ने बताया कि सभी नये कोर्स बहुत ही कम शुल्क के साथ प्रारंभ किए गए हैं l इच्छुक विद्यार्थी 27 दिसंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और विद्यार्थी विभाग में संपर्क कर 31 दिसंबर तक एडमिशन ले सकते हैं। फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर बची हुई सीटों पर एडमिशन होगा।