बेरोजगार युवक युवतियों के लिए रोजगार के अवसर, 2 करोड़ रुपए तक सरकार करेगी सहायता

बरेली, 02 नवम्बर। केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार लोगो को रोजगार मुहैया करवा रही है। बरेली में तो मेगा फूड पार्क बनाया गया है जहां पर उधोगो के किए सस्ते प्लॉट मुहिया करवाए जा रहे है। साथ ही बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए है।
संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY) और एक जनपद एवं उत्पाद वित्त पोषण (ODOP) ऋण योजना के आवेदन पत्र जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर 20 नवम्बर, 2022 तक भरे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एमवाईएसवाई अन्तर्गत सेवा/उद्योग क्षेत्र हेतु 10 लाख रुपए एवं 25 लाख रुपए अधिकतम परियोजना लागत हो सकेगी, जबकि ओडीओपी योजना अन्तर्गत उद्योग/सेवा/व्यापार क्षेत्र में अधिकतम परियोजना लागत 2 करोड़ रुपए निर्धारित हैं। योजनाओं हेतु योग्यता व अन्य नियम व शर्तें आवेदन भरते समय पोर्टल पर देखी जा सकती हैं तथा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कौशल श्रीवास्तव मो0नं0 8447142678, अभिषेक वर्मा मो0नं0 9897571080 और महेन्द्र पाल मो0नं0 7351035580 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *