माफिया अशरफ के साले सद्दाम तक कैसे पहुंची एसटीएफ, अब जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बना सद्दाम

बरेली, 30 सितंबर। एसटीएफ ने माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया हैं। सद्दाम की तलाश में यूपी पुलिस ने धरती आसमान एक कर दिया था। एनकाउंटर के डर से सद्दाम छिपता फिर रहा था। लेकिन जब वो अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था तभी एसटीएफ ने उसे धर दबोचा, और बरेली पुलिस हाथ मलते ही रह गई। वही सद्दाम से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है। जिसके बाद जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

गौरतलब है की जीजा साले ने मिलकर बहुत सारे लोगो की जमीनों पर अवैध कब्जे किए थे। जेल के अंदर अशरफ और जेल के बाहर उसके साले सद्दाम ने आतंक मचा रखा था। सद्दाम अपने जीजा अशरफ को जेल के अंदर फाइव स्टार फेसिलिटी दिलवाता था। सद्दाम जब भी अपने साथियों के साथ बरेली जेल में अपने जीजा अशरफ से मिलने जाता था तो जेल के सभी दरवाजे उसके लिए खोल दिए जाते थे और फिर जेल के अंदर घंटो मुलाकात का दौर चलता था।

बरेली के केंद्रीय कारागार 2 मे सद्दाम को रखा गया है, उसने पहले जैसी धाक जेल में जमाने की कोशिश की। जेल में पहुंचते ही उसने स्पेशल बैरक में अकेले रहने से मना कर दिया और उसने अन्य कैदियों के साथ रहने की मांग की। साथ ही उसने कहा की वह 302 का मुजरिम नही है जो उसको सबसे अलग रखा गया है। सद्दाम की बाते सुन कर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने नसीहत देते हुए कहा की पहले जो हुआ उसको भूल जाओ। तुम सिर्फ एक कैदी हो और हमारे लिए इससे ज्यादा कुछ नहीं। वही परिचिति लोगो से मिलने के लिए भी पाबंदी लगा दी गई है। सद्दाम को दस लोगो की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है। लिस्ट बनाने के बाद वह लिस्ट जिला प्रशासन बरेली को भेजी जाएगी और उनकी जांच होगी। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही उक्त लोगो से सद्दाम को मिलने की इजाजत दी जाएगी। कभी महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाने वाला सद्दाम आज जेल में आम कैदियों की तरह दाल रोटी खा रहा है और उसने अपने जीजा अर्थात अपने बहनोई अशरफ के लिए जो ऐशो आराम जिला जेल में मुहैया कराया उस पर योगी सरकार में पूर्ण विराम लगा दिया गया है।

हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद सद्दाम खासा बेचैन बताया गया है। सद्दाम को भी तीखे और चटपटे व्यंजनों के बजाय कैदियों का ही खाना दिया गया। माफिया अशरफ के साले सद्दाम को उसी केंद्रीय कारागार 2 में रखा गया है जिसमें उसके बहनोई अशरफ ने तीन साल का समय गुजारा। यहां सद्दाम ने ही जेल स्टाफ से सांठगांठ कर सारी सुख सुविधाएं मुहैया कराई थीं। इसी कारण जेल अधीक्षक समेत जेल व पुलिस के आठ अफसर-कर्मचारी निलंबित हुए थे। इनमें से गिरफ्तार दो आरक्षी भी इसी जेल में बंद हैं। सद्दाम को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखने के बाद भी जेल प्रशासन की नींद हराम है। इसलिए जेल प्रशासन फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है। सद्दाम का खास गुर्गा लल्ला गद्दी, फुरकान समेत उसके कई साथी भी इस समय इसी जेल में हैं। गौरतलब है की एक लाख के इनामी सद्दाम को यूपी एसटीएफ की बरेली इकाई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वो जेल में बंद है।

By Anup