नशे के खिलाफ आईजी ने छेड़ी मुहिम, रेंज के सभी मेडिकल कालेजों, यूनिवर्सिटी और कालेजों को दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री के नशे के खिलाफ अभियान में आईजी बरेली ने दिलाई शाहजहाँपुर के वरुण अर्जुन मेडीकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हॉस्पीटल में सैकड़ों मेडिकल छात्रों को शपथ
आईजी बरेली रमित शर्मा के द्वारा सभी छात्रों को ‘ जिंदगी को हां नशे को ना’ के प्रमाण पत्रों को अपने सभी सोशल मीडिया एकाउन्ट पर लगाने के लिए आवाह्न किया जिससे उनके मित्र भी इस ओर प्रेरित हो सकें।
शाहजहाँपुर, 6 सितंबर। ड्रग्स एक ऐसा नशा है जिसकी चपेट में युवा पीढ़ी लगातार आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बरेली रेंज में भी मुख्यमंत्री के आदेश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बरेली रेंज पुलिस ने नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है। आईजी रेंज बरेली रमित शर्मा ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ अभियान के तहत शाहजहांपुर स्थित वरुण अर्जुन मेडीकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हॉस्पीटल के सैकड़ों छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में शामिल किया गया। सभी को ‘ जिंदगी को हां नशे को ना’ की शपथ दिलाई गई। मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक स्वर में छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ आनलाइन एवं ऑफलाइन शपथ ली। उन्होंने कहा कि हम नशे का सेवन नहीं करेंगे। नशे का सेवन करने वालों को जागरूक करेंगे। नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की मदद करेंगे। नशे के सौदागरों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे, अपने देश को नशामुक्त बनाकर मजबूत बनायेंगे।
इस दौरान यूनिवर्सिटी के डॉ0 अशोक अग्रवाल प्रैसीडेंट, डॉ0 किरन अग्रवाल वाइस प्रैसिडेंट, डॉ0 कर्नल ए.के.शुक्ला डायरेक्टर, डॉ0 के.जी.पॉल डीन, डॉ0 अमित सिंह हैड एण्ड फैकल्टी ऑफ आल डिपारन्टमेंट, डॉ0 एलेक्सजेन्डर मार्टिन, डॉ0 जैद, डॉ0 पूनम यादव, डॉ0 आलोक अग्रवाल, ललित चौहान एडमिन ऑफीसर, डॉ0 पीके सिंह, जयश्री दास, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एस.आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी तिलहर बी.एस. वीर कुमार मौजूद रहे।
Leave a Reply