जनपद न्यायालय में विशेष लोक अदालत के संबंध में हुई न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक
बरेली, 5 सितंबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा 26, 27, 28 व 29 सितंबर, 2022 को एन आई एक्ट की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय के सभागार में सभी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि सालसा द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में बरेली जिला न्यायालय में 138 एन आई एक्ट की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में जिला जज द्वारा 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसके द्वारा आज जजी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायाधीश द्वारा तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें अपर जिला जज अजय कुमार शाही, राकेश त्रिपाठी, उत्कर्ष यादव द्वारा बैठक में सभी न्यायिक अधिकारियों को 138 एन आई एक्ट की विशेष लोक अदालत सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश आर्य द्वारा न्यायिक अधिकारियों को समय से सभी मुकदमों का संचालन व मुकदमों के तमिलों के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि बैठक में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका पाण्डेय, साधना गुप्ता, सिविल जज सीनियर डिविजन विमलेश सरोज, सिविल जज जूनियर डिविजन अक्षिता, मेहा, प्रियंका अंजोर, न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल कुमारी, अरोमा रमन, अधिवक्ता मोहसिन खान, शाहिद अंसारी, सुमित, रिशिकान्त शुक्ला उपस्थित रहे।
Leave a Reply