एक महिला ने जर्मनी से लंदन जाते हुए फ्लाइट में कुछ ऐसा किया कि लोग हैरान रह गए| दरअसल, महिला ने यहां कुल 15 हजार रुपये की मूंगफली खरीद डाली वो भी सिर्फ इसलिए ताकि कोई और न खरीद ले|

कई बार लोग सार्वजनिक स्थानों पर केवल अपनी सहजता का ध्यान रखते हुए कुछ ऐसा करते हैं जो किसी ने सोचा भी नहीं होता| हाल में जर्मनी से लंदन की फ्लाइट में जा रही 27 साल की लेह बिलियम्स ने भी कुछ ऐसा ही किया| उसने फ्लाइट के अंदर आने के बाद से फ्लाइट के भीतर मौजूद मूंगफली के सारे पैकेट खरीद लिए| ये पैकेट कुल 15000 रुपये के थे|

कोई और न खरीद ले मूंगफली

कमाल की बात है कि महिला ने अचानक पूरे 15 हजार रुपये की मूंगफली खरीद डाली|  इससे भी अजीब तो ये है कि लेह ने ये मूंगफलियां खाने के लिए नहीं खरीदी थीं बल्कि उसने इसलिए खरीदकर इन्हें रखा लिया था ताकि कोई और इन्हें कतई न खरीद सके| उसे अपने आसपास किसी भी व्यक्ति के मूंगफली खरीदने से दिक्कत थी|

आसपास एक भी पैकेट खुला तो

दरअसल, लेह को एनाफिलेक्टिक शॉक की परेशानी है, ये एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है जो जानलेवा हो सकता है|ये एलर्जी ऐसी है कि लेह के आसपास भी कोई मूंगफली का पैकेट तो ये उसके लिए खतरनाक हो सकता था|

क्रू से रिक्वेस्ट की थी लेकिन

लेह आम तौर पर जब विमान में जाती हैं तो क्रू से इसको लेकर घोषणा करने को कह देती हैं ताकि कोई वहां मूंगफली न खाए. लेकिन इस बार क्रू ने ऐसा करने के मना कर दिया था और कहा था कि ये एयरलाइन की पॉलिसी के विरुद्ध है| लेह ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि क्रू ने उनकी बात नहीं सुनी और स्थिति की गंभीरता को नहीं समझा|

कोई रास्ता नहीं बचा को क्या करती

लेह ने बताया कि आखिर में वह फ्रस्टेट हो गईं और उनके पास कोई अन्य रास्ता नहीं बचा तो वे क्या करतीं? उन्हें खुद के $185 (₹15,000) लगाकर विमान की सारी  मूंगफली (48 पैकेट) खरीदनी पड़ी|क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि कोई भी इन्हें खरीदकर खोल सके|