बरेली:रूस का मिशन लूना 25 भारत के चंद्रायन 3 मिशन के साथ भेजा गया था जहाँ साउथ पोल पर लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित होकर आखिर कैसे चांद सेकंडो में लूना 25 डगमगाकर चंद्रमा से टकराकर ध्वस्त हो गया।

Luna 25- crash: रूस को मिशन luna 25 में बड़ा झटका लगा है लूना 25 चांद पर उतरने से पहले ही क्रैश हो गया. रशिया स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस ने इस बात की गहनता से पुष्टि की है. रूस ने काफी मेहनत के साथ तकरीबन 50 सालों के बाद चांद पर कदम रखने का मिशन लूना- 25 लॉन्च किया था।

रूसी लूना-25 को सोमवार को चांद पर लेंड होना था लेकिन वह उतरने से पहले ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. रूसी स्पेस एजेंसी ने बताया शनिवार को रूस के समय अनुसार लगभग 2:57 पर लूना 25 से संपर्क टूट गया. जिसके बाद लूना 25 की लैंडिंग को लेकर संशय होने लगा था। स्पेस एजेंसी ने प्रतिक्रिया देते हुए यह भी बताया की ऑर्बिट बदलते समय लूना 25 असामान्य स्थिति में आ गया और वह ऑर्बिट बदल नहीं सका।

सॉफ्ट लैंडिंग दक्षिणी ध्रुव की ओर होनी थी

रूस की मीडिया की माने तो, लूना-25 को 11 अगस्त को लांच किया गया था जिसका वजन 800 किलोग्राम था जिसकी सेफ लैंडिंग दक्षिणी ध्रुव की ओर होनी थी जहां पर अभी तक किसी का पहुंच पाना संभव नहीं हुआ है. लूना -25 को चांद की सतह पर पानी की खोज करने और मिट्टी के नमूने एकत्र करने के लिए भेजा गया था।

 

 

 

By Sarvesh