बरेली में चलती बस सड़क पर धू धू कर जली, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
बरेली, 13 सितंबर। यूपी के बरेली में नेशनल हाइवे 24 पर आज अचानक एक चलती स्कूल बस में आग लग गई। गनीमत ये रही कि जिस वक्त बस में आग लगी उस वक्त उसमे कोई छात्र सवार नही था। ड्राइवर और क्लीनर ने बस से कूदकर जान बचाई। हादसा उस वक्त हुआ हुआ जब बस फिटनेस कराकर स्कूल जा रही थी। तभी सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसखेड़ा के पास बस में अचानक आग लग गई। बस चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। वही मौके पर सीबीगंज थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया। हालाकि तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। बड़ी बात ये है की जब फिटनेस कराकर जा रही थी तो उसमे आग कैसे लग गई। इसका मतलब फिटनेस सिर्फ कागजों में हो रहा था जबकि मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था। सोचिए जिस वक्त चलती बस में आग लगी अगर उस वक्त उसमे स्कूली बच्चे सवार होते तो ये हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।