करौली सरकार में होता है बिना दवा के हर बीमारी का इलाज, पाखंड, आस्था या अंध विश्वास, जाने सबकुछ

करौली सरकार में होता है बिना दवा के हर बीमारी का इलाज, पाखंड, आस्था या अंध विश्वास, जाने सबकुछ

करौली सरकार के यहां भूत-प्रेत से लेकर हर बीमारी का इलाज सेकेंडो में

करौली बाबा के दाबो में है कितनी सच्चाई, कैंसर, टीबी समेत सभी बीमारियों का सेकेंडो में इलाज का दावा।

कानपुर, 22 मार्च। क्या आपको लगता है जिन बीमारियों के इलाज में लाखो करोड़ों रूपए खर्च होते है और सालो लग जाते है, वो कोई व्यक्ति फूक मारकर और मंत्र पढ़कर कुछ ही छड़ो में सही कर सकता है? क्या भूत-प्रेत से लेकर कैंसर, टीबी, हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी कुछ सेकेंड में सही हो सकती है? क्या बेरोजगारी, मुकदमे, भुखमरी, गरीबी, बड़ी से बड़ी समस्या महज मंत्रों से खत्म हो सकती है? ये वो सवाल है जो सभी जानना चाहते है। लेकिन एक ऐसा दरबार है जहां दावा किया जाता है की वो हर समस्या का समाधान कर सकते है, है बीमारी का इलाज कर सकते है। वो यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को भी रोकने का दावा करते है। बस हर चीज की फीस है जो उस फीस को देने में सक्षम है वो उस दरबार में जाकर पर्ची कटवा ले और समस्या का समाधान कुछ ही क्षणों में हो जायेगा।

जी हां इन दिनों यूपी के कानपुर के करौली सरकार चर्चा में है। वो यही दावा करते है की उनके दरबार में आने के बाद लोगो की हर समस्या का समाधान हो जाता है। करौली सरकार इसी तरह के चमत्कार की बात करते है। यही बात एक डॉक्टर को पता चली तो वो करौली सरकार के दरबार में पहुंच गए और बाबा से चमत्कार दिखाने को कहने लगे। जिस पर बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने आदमियों से उस डॉक्टर पर जानलेवा हमला करवा दिया। उस डॉक्टर को बाबा की सुरक्षा में लगे लोगो ने लात घुसो और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। जिससे डॉक्टर को गंभीर चोटे आई है। जिसके बाद डॉक्टर ने करौली सरकार और उनके सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। बाबा पर एफआईआर दर्ज होते ही वो मीडिया की सुर्खियों में आ गए। कानपुर के बिधनू थाने में बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस बाबा के दरबार भी पहुंची और लोगो से बयान लिए।

करौली बाबा का कानपुर में 14 एकड़ में आश्रम बना हुआ है। वही बाबा की आलीशान कोठी बनी हुई है। बाबा दरबार के माध्यम से करोड़ों रुपया कमा रहे है और हर साल वो 20 करोड़ रुपए तो इनकम टैक्स देते है। बाबा के पास कई सारी लग्जरी कारें है। उनकी सुरक्षा के लिए कई सारे बाउसर लगे हुए है। बाबा के दरबार में रोजाना हजारों लोग जुटते है। फिलहाल बाबा के दाबो में कितनी सच्चाई है ये तो बाबा और उनके भगत ही जानते है।