भारत बने हिंदू राष्ट्र, जनसंख्या पर हो नियंत्रण, कॉमन सिविल कोड भी हो पूरे देश में लागू: कैलाशानंद गिरी महाराज

ज्ञानवापी और मथुरा का फैसला भी आयेगा हमारे हक़ में हमे न्यायालय पर पूरा भरोसा

स्वाभिमान टीवी की टीम भी कैलाशानंद गिरी महाराज के साथ रही मौजूद

बरेली, 29 अक्टूबर। बरेली पहुंचे श्री श्री 1008 कैलाशानंद गिरी महाराज ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वही होटल ओबराय आनंद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की साथ ही कॉमन सिविल कोड भी लाने की मांग की। उन्होंने कहा की जिस तरह अयोध्या का फैसला हमारे हक में आया उसी तरह ज्ञानवापी और मथुरा का फैसला भी हमारे पक्ष में ही आएगा, हमे कोर्ट पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा कि देश में सनातन धर्म की रक्षा करना उसका प्रचार करना बहुत जरूरी है। उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि नोट पर लक्ष्मी गणेश की फोटो छापने का बयान केजरीवाल का राजनैतिक स्टंट है। भगवान की फोटो नोट में या फिर किसी भी अन्य सामग्री पर नही छापना चाहिए। इससे भगवान का अपमान होता है।
ज्ञानवापी पर उन्होंने कहा कोर्ट जरूर हमारे पक्ष में फैसला देगा l उन्होंने कहा धर्म का राजा धर्म की रक्षा कर रहा है। देश के बड़े बड़े पीठ काशी विश्वनाथ, बद्रीनाथ ,केदारनाथ का जीर्णोद्धार हो रहा है l उन्होंने कहा बरेली नाथों की नगरी है। बरेली के 9 नाथ है और नाथ स्वयं भगवान शिव है उन्हीं की मंगल कामना से आज मैं उच्च स्थान तक पहुंच पाया। मेरी बचपन से ही कामना थी या तो शंकराचार्य या फिर आचार्य के पद पर आसीन हो जाऊं और महाकाली की अनुकंपा से आज हम देश के सर्वोच्च पद पर आचार्य के पद पर आसीन हूं।
उन्होंने जनसंख्या वृद्धि पर भी चिंता जताई और कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगभग 6 साल बाद मैं बरेली आया हूं पहले 22 साल की उम्र में आया था और उसके बाद निरंजन पीठाधीश्वर होने के बाद 6 साल बाद जब मैं बरेली आया तो बरेली की रंगत देख कर दिल खुश हो गया। ऐसा लगा कि सब कुछ बदल गया हो अच्छा डेवलपमेंट हुआ है। पत्रकारों के पूछने पर बरेली को आप किस स्तर पर देखना चाहते हैं उन्होंने कहा कि मैं बरेली को विश्व स्तर पर देखना चाहता हूं।
कैलाशानंद गिरि जी महाराज 28 तारीख से 30 अक्टूबर तक बरेली धर्म कांटा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर आश्रम में प्रवास करेंगे। शहर में उनकी व्यवस्था और विभिन्न कार्यक्रम की जिम्मेदारी उनके अनुयाई व प्रिय शिष्य, सुनील यादव ,अनिल शर्मा महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, राकेश यादव, दिनेश यादव, धीरज ,अमित चौधरी, संदीप बत्रा, दीपक सिंह व अन्य की है।

 

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *