सूचना मिलने पर पुलिस ने अशोक के घर रेड मारी थी. पुलिस ने घर में बच्ची भी मिली थी. अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बच्ची के बारे में पूछा गया अशोक ने पुलिस को बताया कि उसने 28 हजार रुपए में नाबालिग को खरीदा है|
यूपी के संभल में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के द्वारा बेची गई नाबालिग बच्ची को भी रेस्क्यू किया गया है|बच्ची का एक साल पहले अपहरणu किया गया था और फिर 28 हजार रुपए में सौदा कर दिया गया था| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है|मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है|
दरअसल, मामला थाना बनियाठेर छेत्र के नरौली कस्बे का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंशा देवी मंदिर के पास रहने वाले अशोक नाम के व्यक्ति के घर में नाबालिग बालिका है. जिसकी उम्र करीब 13 साल है और अशोक उस बच्ची को जबरदस्ती अपने घर में रख हुए है. साथ ही पुलिस को बताया गया थी कि अशोक उस नाबालिग बच्ची से जबरन अपने घर के काम कराता था.
नाबालिग की गई बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस ने अशोक के घर रेड मारी थी. पुलिस ने घर में बच्ची भी मिली थी. अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बच्ची के बारे में पूछा गया|अशोक ने पुलिस को बताया कि उसने 28 हजार रुपए में नाबालिग को खरीदा है|
मेले से अपहरण, 28 हजार में सौदा
अशोक के बयान के बाद पुलिस उस गैंग के बारे में पता लगाने में जुट गए जिसके अशोक को बच्ची उपलब्ध कराई थी और पैसे लेकर बेचा था. अशोक से मिली जानकारी पर पुलिस ने तीन युवक इसरार, धर्मवीर, प्रेमपाल और एक युवती पूजा को गिरफ्तार किया| पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नाबालिग बच्ची का करीब एक साल पहले गाजियाबाद के मेले से अपहरण किया गया था| इसके बाद जनपद संभल के नरौली कस्बे में सौदा किया गया था|
जेल भेज गए आरोपी
पुलिस के मुताबिक, बच्ची के मां-बाप करीम नगर थाना धौलाना हापुड़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने कानूनी लिखा-पढ़ी के बाद नाबालिग बच्ची को उसके दादा इकबाल को पुलिस के मुताबिक, बच्ची के मां-बाप करीम नगर थाना धौलाना हापुड़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने कानूनी लिखा-पढ़ी के बाद नाबालिग बच्ची को उसके दादा इकबाल को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363/370/370A/120B में केस दर्ज किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद पांचों आरोपियों के जेल को सौंप दिया है.