योगी सरकार की पहल: बरेली के भरतौल गांव में शुरू हुआ अन्नपूर्णा सुपर मार्केट, मिलने लगा मुफ्त गेहूं चावल, मिलेगी कई अन्य सुविधाएं भी
बरेली, 12 जुलाई। यूपी की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए रोज नए नए प्रयोग कर रही है जिससे जनता को आराम मिले और काम में पारदर्शिता बनी रहे। सरकार शहरों के साथ साथ ग्रामीण इलाको को भी स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत योगी सरकार की पहल पर देश का पहला अन्नपूर्णा सेंटर बरेली के भरतौल गांव में बनकर तैयार हो गया है। इससे कोटेदारों से जो लोगो को शिकायते रहती थी वो भी खत्म होगी और ग्रामीणों को आराम भी मिलेगा। आज से अन्नपूर्णा सुपर मार्केट में मुफ्त गेहूं चावल मिलना शुरू हो गया है।
बरेली के भरतौल इलाके में आज से अन्नपूर्णा सुपर मार्केट पर मुफ्त खाद्यान्न मिलना शुरू हो गया है। अब ग्रामवासियों को सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन के लिए कोटेदार के चक्कर नही लगाने होंगे बल्कि अब इस अन्नपूर्णा सुपर मार्केट में ग्रामीणों को गेहूं चावल तो फ्री मिलेगा हो साथ ही रोजमर्रा की खाने पीने की चीजे भी किफायती दाम में मिलेगी। इतना ही नहीं ये सुपर मार्केट सप्ताह के सभी सातों दिन और साल के 365 दिन खुलेगा। जिससे महीने में ग्रामीण किसी भी दिन आकर सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन को ले सकेंगे।
अन्नपूर्णा सुपर मार्केट में ही सीएससी सेंटर भी स्थापित किया गया है। इस सेंटर से ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को जानकारी मिलेगी साथ ही ग्रामीण यही से ऑनलाइन एफआईआर,
राशन कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड,पीएम आवास, मनरेगा से जुड़ी योजनाएं, केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ मिल सकेगा। डीएसओ नीरज सिंह ने बताया की देश का ये पहला अन्नपूर्णा सुपर मार्केट है जो बनकर तैयार हो गया है और आज से इसमें राशन मिलना भी शुरू हो गया है।
बरेली जिले में खाद्य विभाग ने महत्वपूर्ण और अनोखा कदम उठाया है। यहां देश का पहला अन्नपूर्णा सुपर मार्केट निर्मित किया गया है, यह मार्केट अपने अद्वितीय और प्रामुख्यता से देशभर में मशहूर हो रहा है। इसके जरिए सरकार अपने नागरिकों को गेहूं, चावल, और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। यह अभियान देश के अन्य भागों में भी बढ़ाया जाएगा। इस सुपर मार्केट के अंतर्गत, एक अन्नपूर्णा सेंटर भी स्थापित किया गया है, जहां नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं मे पंजीकरण कराने के की सुविधा सी एच सी के तहत दी जायेगी इसके तहत, एक ही छत के नीचे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेन कार्ड, पेंशन आदि जैसी सभी योजनाएं संचालित होंगी। यह सुपर मार्केट गांव के विकास को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से मनरेगा के बजट से तैयार किया गया।
बरेली की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, डीएसओ नीरज सिंह द्वारा ये प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। जिसका प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कुछ महीने पहले किया गया था। जो सीएम योगी को काफी पसंद आया था। और उन्होंने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है की प्रत्येक जिले में 75 अन्नपूर्णा सुपर मार्केट बनाए जाए। वही बरेली मंडल के चारो जिलों में 72 अन्नपूर्णा सुपर मार्केट बनाए जा रहे है, जिनमे ज्यादातर बनकर तैयार हो चुके है।