खुले मैदान में गौवंश के अवशेष मिलने पर इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
बरेली, 15 सितंबर। बरेली में आज खुले मैदान में गौवंश मिलने से हड़कंप मच गया। किसी ने बरेली के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हिंदू संगठनों ने जाम लगा दिया। जिसके बाद लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय धीर और चौकी इंचार्ज बैरियर 2 को सस्पेंड कर दिया गया। मौके पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए कई थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस अफसरों ने हिंदू सगठनों को भरोसा दिलाया की जिस किसी ने भी गाय को काटा है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी तब जाकर हिंदू संगठन मौके से हटे। वही गायों के शव को जेसीबी से वही पर दफना दिया गया।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महानगर इलाके में एक बड़ा मैदान है। आज सुबह वहा पर कई गायों के अवशेष पड़े हुए थे। गाय को काटने के हथियार भी पड़े हुए थे। ये खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और बड़ी संख्या में हिंदू संगठन मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया की पुलिस की मिली भगत से गौकशी हो रही है। काफी देर हुए हंगामे के बाद जब पुलिस अफसर पहुंचे और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर संजय धीर को सस्पेंड कर दिया।
एसएसपी ने बताया की बहेड़ी में पुलिस ने गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 कुंतल गौ मास बरामद किया। पुलिस ने तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इज्जतनगर इंस्पेक्टर गौ कसी पर लगाम नहीं लगा पा रहे थे इसलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
Leave a Reply