बरेली समेत देश के 100 स्मार्ट सिटी को लेकर शुरू की गई इंटरसिटी फ्रीडम टू वॉक, रन एंड साइकिल कैंपेन
पैदल चलें, दौड़ें और साइकिल चलाएं, बने सिटी लीडर जीतें पुरस्कार
कमिश्नर और नगर आयुक्त ने शहरवासियों की जीवन शैली में परिवर्तन लाने को किया जागरूक
1 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता
बरेली, 1 फरवरी। आजादी के अमृत महोत्सव में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इंटरसिटी फ्रीडम टू वॉक, रन एंड साइकिल कैंपेन की शुरुआत की गई है। कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कैंपेन का शुभारंभ किया। उन्होंने शहरवासियों को जीवन शैली में परिवर्तन लाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके तहत शहर में 10 सिटी लीडर्स चुने जाएंगे। वह कैंपेन में प्रतिभाग करेंगे। बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बुधवार सुबह 10 बजे कमिश्नर और नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। शहर के लोगों से अधिक से अधिक कैंपेन में शामिल होने पैदल चलो, दौड़ो और साइकिल चलाओ की गतिविधियों को अपनी जीवनशैली में सम्मिलित कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान सुनील कुमार यादव, बीके सिंह, निधि अग्रवाल, हृदय प्रकाश नारायण, सुशील कुमार सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, चंद्र कुमार समेत स्मार्ट सिटी से जुड़े कई अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जनप्रतिनिधि अधिकारी बनेंगे सिटी लीडर, जीतेंगे अवार्ड
1 फरवरी से 17 मार्च तक होने वाली कैंपेन में शहर के दस सिटी लीडर चुने जाएंगे। इसमें सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी कैंपेन में भाग ले सकते हैं। 45 दिनों की कैंपेन में उनके मूवमेंट रिकॉर्ड किए जाएंगे। पैदल चलने से लेकर साइकिल चलाने और दौड़ने की सभी गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। इसके बाद उन्हें अवार्ड दिया जाएगा। एक साल में चार बार 1 फरवरी से 17 मार्च तक दूसरी कैंपेन 1 मई से 14 जून तक तीसरे कैंपेन 1 अगस्त से 14 सितंबर तक और 1 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। बरेली समेत देश के 100 स्मार्ट सिटी कैंपेन में प्रतिभाग करेंगे।
मंत्री, स्मार्ट सिटी के सीईओ, कमिश्नर, सिटी लीडर्स को आठ श्रेणियों में मिलेंगे अवार्ड
चैंपियन में विजयी प्रतिभागियों को आठ श्रेणियों में अवार्ड दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा वॉक, साइकिल दौड़ में प्रथम आने वाले शहर को पुरस्कृत किया जाएगा। वॉक साइकिल दौड़ में सिटी लीडर्स, महिला सिटी लीडर्स, एक से अधिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सिटी लीडर्स, मंत्री, स्मार्ट सिटी के सीईओ, कमिश्नर, सिटी लीडर्स विद मैक्सिमम नंबर आफ एक्टिविटीज सिंगल अवार्ड और सुपर हीरो सिंगल अवार्ड से नवाजा जाएगा।
ऐसे होगी मॉनिटरिंग ऐप के जरिए कैंपेन से जुड़ेंगे
सिटी लीडर्स में ज्यादा दूरी तक पैदल चलने, दौड़ने और साइकिल चलाने वालों को सम्मानित किया जाएगा। वॉकिंग और साइकलिंग के दौरान मोबाइल इंटरनेट, ब्लूटूथ और जीपीएस ऑन रखना होगा। इससे टहलने और साइकिलिंग के दौरान एक्टिविटी रिकॉर्ड की जाएंगी। कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए मोबाइल फोन के गूगल सर्च पर ऑल फॉर स्पोर्ट्स वेबसाइट ओपन करें। इस वेबसाइट पर साइन इन कर अपना अकाउंट रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के दौरान फोन और ई-मेल से प्राप्त ओटीपी रजिस्टर्ड करें। इसके बाद फॉर्म भर कर लेट्स प्ले बटन क्लिक करें। साथ ही अपने पसंदीदा खेल का चयन करें। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वॉक अथवा साइकिल के चैलेंज को सर्च कर ज्वाइन चैलेंज के बटन को क्लिक करें। प्ले स्टोर पर स्त्रावा, अल्टमो ऐप डाउनलोड कर कनेक्ट डिवाइस पर क्लिक करें। इसके बाद वॉक, साइकिलिंग और रनिंग की एक्टिविटी रिकॉर्ड हो जाएगी।