आईपीएस ऑफिसर अखिलेश चौरसिया का हुआ प्रमोशन, बने डीआईजी

बरेली, 01 जनवरी 2023। बरेली के एसएसपी आईपीएस ऑफिसर अखिलेश कुमार चौरसिया का डीआईजी के पद पर प्रमोशन हो गया है। नए साल पर मिले प्रमोशन पर उनको बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। एडीजी और आईजी ने उन्हें रैंक प्रतीक लगाकर बधाई दी।
2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर अखिलेश कुमार चौरसिया बेहद ही सरल स्वभाव के है। वे कई जिलों की जिम्मेदारी सम्हाल चुके हैं। डीपीसी के बाद एडीजी जोन पी सी मीणा और आईजी डॉ राकेश कुमार ने रैंक प्रतीक लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। वही अब उनकी सेलरी मेट्रिक लेवल 1,31,100 से 2,16,600 हो गई है। राज्यपाल ने इसको मंजूरी दे दी है।

इंजीनियर की नौकरी छोड़ने के बाद बने आईपीएस

अखिलेश चौरसिया ने 19 सितंबर 2022 को बरेली में एसएसपी का चार्ज संभाला था। शुरुआती शिक्षा लखनऊ से हुई, उसके बाद प्रयागराज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।बीटेक करने के बाद 2005-06 तक इंडियन ऑयल में इंजीनियर रहे। डीआरडीओ में भी अपनी सेवाएं दीं। जिसके बाद त्यागपत्र देकर दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी की। जिसके बाद उन्हें पहली ही बार में कामयाबी मिली और 2009 में वो आईपीएस बने। अखिलेश चौरसिया एटीएस, इंटेलिजेंस और सीबीआई में भी रह चुके है। इसके अलावा कई जिलों में पुलिस कप्तान रहने के बाद बरेली की जिम्मेदारी मिली और नव वर्ष पर उन्हें प्रमोशन मिला और वो डीआईजी बन गए।

 

By Anup