“बरेली में चलेगा कल्प वृक्ष अभियान, सावन के सभी सोमवार को मंदिरों में बाटे जायेगे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को पौधे, बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीएम शिवाकांत द्विवेदी की पहल पर चलाया जा रहा है अभियान, अभियान में सभी सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, मीडिया का लिया जा रहा है सहयोग, कमिश्नर ने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, मीडिया के साथ की अभियान को लेकर बैठक।”

बरेली, 19 जुलाई। नाथ नगरी बरेली में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की पहल पर कल्प वृक्ष अभियान चलाकर पौधा रोपण किया जाएगा। इसके तहत सावन के सोमवार को सातों नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पौधे वितरित किए जायेंगे। कमिश्नर ने आज इस अभियान के संबंध में सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथ कमिश्नरी सभागार में मीटिंग की।

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया बरेली को नाथ नगरी कहते है और यहां चारो दिशाओं में साथ नाथ मंदिर है। जिसमे लाखो की संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु और कावड़िए दर्शन के लिए आते है। इन सातों मंदिरों में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सावन के सभी सोमवार को मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पौधे वितरित किए जायेंगे। बरेली में अलखनाथ मंदिर, धोपेश्वरनाथ मंदिर, तपेश्वरनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर, पशुपति नाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर में सभी संस्थाओं और सरकारी विभाग के अधिकारी पौधे वितरित करेंगे।

वही डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कहना है की वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है और एक वृक्ष 10 पुत्रो के समान होता है। वृक्ष हमे फल, फूल, ऑक्सीजन और छाया देते है। इसलिए इस अभियान का नाम कल्प वृक्ष अभियान रखा गया है। सभी वृक्ष कल्प वृक्ष के समान है।

By Anup