Swabhiman TV

Best News Online Channel

20 हजार के लिए कलयुगी बेटे ने पिता को धारदार हथियार से काट डाला

20 हजार के लिए कलयुगी बेटे ने पिता को धारदार हथियार से काट डाला

बरेली, 20 नवंबर। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में 20 हजार के विवाद में बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। इससे पहले किसान का अपने बेटे से विवाद हुआ। जहां बेटा लगातार धमकी दे रहा था। हत्या की सूचना पर गांव के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। मौके पर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान के बड़े बेटे की तरफ से अपने भाई के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबिश दे रही है।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के टांडा दयानंदपुर गांव निवासी 85 वर्षीय ख्याली राम पेशे से किसान थे। उनके चार बेटे हैं, जो खेती करते हैं। कुछ दिन पहले किसान ने अपने खेत के 80 हजार के पेड़ बेचे थे। किसान ने यह पैसे अपने पास रख लिए और इन पैसों से किसान ने अपनी एक बैठक बनवाने के लिए कहा। किसान के चारों बेटे अलग-अलग रहते हैं।

जबकि किसान अपने बड़े बेटे के पास खाना खाते थे। रविवार को भी बड़े बेटे के पास खाना खाने गए थे। तभी छोटा बेटा छविनाथ धारदार हथियार लेकर पहुंचा और अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। छोटे बेटे ने पिता की गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बताया गया है कि किसान की हत्या में दो पोते भी शामिल रहे। परिवार के लोगों ने शोर-शराबा मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। हत्या की घटना से गांव में सनसनी मच गई। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जा रही है। छोटे बेटे और पोतों ने हत्या को अंजाम दिया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि जो 80,000 के पेड़ बेचे गए थे। छोटा बेटा अपने हिस्से के 20 हजार रुपए मांग रहा था। पिता ने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि इनकी मैं एक बैठक बनवा लूंगा। इसी के चलते छोटे बेटे ने धारदार हथियार से हत्या की है।