उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए रूस जा सकते हैं| अमेरिका के अधिकारी का दावा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हथियारों को लेकर बड़ी डील हो सकती है|

उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए जल्द ही रूस जा सकते हैं| यूएस अधिकारी ने दावा किया है कि इस दौरान क्रेमलिन यूक्रेन में युद्ध के लिए किम जोंग से सैन्य हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा है|

यूएस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि अमेरिका को उम्मीद है कि किम जोंग इसी महीने के भीतर यात्रा करेंगे| हालांकि उन्होंने कहा कि बैठक कहां और कब होगी, इसको लेकर कंफर्म नहीं हैं, लेकिन उत्तर कोरिया से दूरी को देखते हुए प्रशांत बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में दोनों नेताओं के बीच बैठक हो सकती है|

हाल ही में शोइगु ने की थी प्योंगयांग की यात्रा

एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने सोमवार को कहा कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने हाल ही में प्योंगयांग की यात्रा की थी और उत्तर कोरिया को रूस को तोपखाना गोला-बारूद बेचने के लिए मनाने की कोशिश की|

अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया से की अपील

वॉटसन ने कहा, “हमारे पास जानकारी है कि किम जोंग उन को उम्मीद है कि ये चर्चाएं जारी रहेंगी, जिसमें रूस में नेता स्तर की राजनयिक भागीदारी भी शामिल होगी| उन्होंने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया से “रूस के साथ अपनी हथियार वार्ता बंद करने और और प्योंगयांग द्वारा रूस को हथियार न देने या बेचने की सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं का पालन करने का आग्रह कर रहा है|

रूसी रक्षा मंत्री के जरिए पुतिन ने भेजा था लेटर

रूस के रक्षा मंत्री शोइगु ने सोमवार को कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त वार गेम्स आयोजित हो सकते हैं|न्यूयॉर्क टाइम्स ने सबसे पहले खबर दी कि किम जोंग ने इस महीने रूस में पुतिन से मिलने की योजना बनाई है|

व्हाइट हाउस ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसके पास खुफिया जानकारी है कि शोइगु की यात्रा के बाद पुतिन और किम ने एक-दूसरे को पत्र भेजे| राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि पत्र “सतही स्तर पर” थे, लेकिन हथियारों की बिक्री पर रूसी और उत्तर कोरियाई वार्ता आगे बढ़ रही है|