भारत के चंद्रयान -3 की चर्चाएं दुनियाभर में हो रही हैं ऐसे में भारत का चंद्रयान 3 का सेफ लैंडिंग का पल यादगार रहेगा जो न केवल मन की उत्सुकता को बढ़ावा देगा, साथ ही बच्चों और युवाओं के मन में देश की सफलता के लिए जुनून भी जाएगा वहीं इसी मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश में chandrayaan-3 मिशन को लेकर अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है.ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.जिसमें उत्तर प्रदेश महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य निदेशक कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी करते हुए.यह सूचित किया गया है की 23 अगस्त की शाम को सभी स्कूल खुले रहेंगे. साथ ही साथ यह भी उस नोटिस में कहा गया है कि भारत की अंतरिक्ष अन्वेषणा खोज चंद्रयान मिशन के साथ मील के पत्थर तक पहुंच गई है. जो कि चांद पर कदम रखने को तैयार है. और यह इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और उद्योग और भारतीय विज्ञान के लिए एक बहुमूल्य और महत्वपूर्ण कदम है।

नोटिस में सूचना देते हुए लिखा गया है अपर सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यह अवगत कराया जाता है.की 23 अगस्त 2023 की शाम 5:30 chandrayaan-3 का चंद्रमा पर लैंडिंग का सीधा प्रसारण लाइव इसरो की आधिकारिक वेबसाइट और इसरो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और किया जाएगा. भारत के चंद्रायन-3 का चंद्रमा पर कदम रखना यादगार अवसर होगा।

एक साथ एक ही समय पर पूरा देश रहेगा उत्सुकता से भरपूर

भारत के चंद्रायन 3 का चंद्रमा पर सेफ लैंडिंग करना पूरे देश के लिए गोरन्वित महसूस कराएगा.इसीलिए 23 अगस्त का दिन भारत वासियों के लिए किसी त्योहार से कम का दिन नहीं होगा. वह चांद जिसका इंतजार समस्त भारतवासी एक साथ करेंगे बच्चों ओर युवाओं के लिए वह पल शिक्षाप्रद रहेगा। वहीं लाइव प्रसारण दिखाने के लिए नोटिस के माध्यम से सभी स्कूलों को निर्देश भी जारी किया जा चुका है. जिसमें लाइव प्रसारण से संबंधित उचित व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिया गया है।

 

 

By Sarvesh