मिशन शक्ति की हुई शुरुआत, वन मंत्री, सांसद और अधिकारियों ने हरी डंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
बरेली, 14 अक्टूबर। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है, यही वजह है की शारदीय नवरात्र से एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर आज से मिशन शक्ति 4 की शुरुआत की गई। रामपुर गार्डन स्थित गांधी उद्यान से मिशन शक्ति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियो ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में स्कूली छात्राओं के साथ साथ महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद रही। ये रैली गांधी उद्यान से शुरू होकर रामपुर गार्डन होते हुए संजय गांधी कम्युनिटी हॉल पहुंची। जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पत्रकारिता जगत से दूरदर्शन और आकाशवाणी की संवाददाता नाजिया आलम और एनएसएस में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित की जाने वाली संजना को भी सम्मानित किया गया।
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली के वरिष्ठ सांसद संतोष गंगवार ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लेकर आए है। जिससे संसद में अधिक महिलाएं होगी और वो देश भर की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है और वास्तव में देश उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है और तरक्की कर रहा है।
वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा की देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। अब उत्तर प्रदेश में कोई भी गुंडा बदमाश हमारी बहन बेटियों की तरफ नजर उठाकर नही देख सकता है। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं को बताया जा रहा है की सरकार उनके लिए कौन कौन सी योजनाएं चला रही है। साथ ही उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया जा रहा है।
रैली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मीबाई योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) आदि योजनाओ की जानकारी भी दी जा रही है। इसके साथ ही समस्त हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एंबुलेंस हेल्पलाइन के बारे में जनमानस को अवगत कराया जाएगा।
वही इस मौके पर वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि, जिला प्रवेशन अधिकारी मोनिका राणा, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ सिटी प्रथम स्वेता यादव समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।