मोदी ने महंगाई की दर को रोका, मुद्रास्फीति को समाप्त कर दिया: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर

रिपोर्ट: पंडित एके मिश्रा
बरेली, 27 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आईएमए हॉल बरेली में Modi @20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग वर्गों के प्रबुद्ध जनों ने अपनी उपस्थिति दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर रहे। स्थानीय वक्ताओं में डॉक्टर विनोद पागरानी व रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविंद्र सिंह जी द्वारा मोदी जी के पिछले 20 वर्षों में अलग-अलग दायित्व पर रहते हुए देश की उन्नति के लिए किये गए कार्यों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विमल भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा द्वारा की गई। कार्यक्रम के संयोजक महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र जोशी जी थे।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा,फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, दीप्ति भारद्वाज, गुलशन आनंद, आर. के. शर्मा, डॉक्टर एन.के. गुप्ता,मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित रहा।

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को ये बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी ने समाचार पत्रों से मुद्रास्फीति शब्द ही गायब करवा दिया। जब कांग्रेस की सरकार थी तो रोज ये लिखा जाता था कि मुद्रास्फीति इतनी हो गई। मोदी जी ने महंगाई की दर को रोका, मुद्रास्फीति को समाप्त कर दिया। अर्थव्यवस्था में अमूल चूक परिवर्तन हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई महंगाई की बात करता है वो बेईमानी कर रहा है, केवल राजनीति से प्रेरित बात कर रहा है।

 

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *