मुसलमान अपने घरों व दुकानों और मदरसों पर लगाएं तिरंगा झंडा: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली, 11 अगस्त। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्रांड मुफ्ती हाउस दरगाह आला हजरत में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत को आजाद हुए 75 साल गुजर गए आज हम जशने आजादी मना रहे हैं। मैं भारत में रहने वाले तमाम नागरिकों और खास तौर पर मुसलमानों से आह्वान कर रहा हूं कि हर व्यक्ति अपनी दुकान और मकान पर 11 अगस्त से 16 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाएं। मदरसों और स्कूल व कालेजों जैसे संस्थानों के जिम्मेदारान से मेरी अपील है कि जश्ने आजादी को धूम धाम से मनाएं और इस मौके पर कार्यक्रमो का आयोजन करें।

मौलाना ने आगे कहा कि तिरंगा झंडा हमारे भारत की शान है जो दुनिया में अपनी शानदार पहचान रखता है। भारत को आजाद करने में सभी सम्प्रदाय के लोगों का योगदान रहा है, इस योगदान में किसी को कमतर के तौर पर नहीं आका जाना चाहिए, हर एक व्यक्ति ने देश को आजाद करने में र्कुबानिया दी है। आजादी में पसमांदा मुसलमानों का भी योगदान रहा है। जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

बैठक में मुख्य रूप से मौलाना मुजाहिद हुसैन, कारी अनीसुर रहमान, हाफिज अब्दुल वाहिद, हाजी नाजिम बेग,आरीफ अंसारी, इक़बाल अंसारी ऐडवोकेट, शेबी खान , वसीम तहसीनी, जारीब गद्दी, सय्यद शाबान अली, सय्यद तय्यब चिश्ती, रोमान अंसारी, इसराइल खां, अब्दुल हसीब खां, ज़ोहेब अंसारी, डाक्टर अनवर रजा कादरी, साहिल रजा कादरी आदि लोग उपस्थित थे।

By Anup