Swabhiman TV

Best News Online Channel

अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स, धरती पर वापसी को लेकर… NASA ने बनाया ये प्लान

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में फंस गए हैं। जानकारी के अनुसार दोनों स्पेस स्टेशन पर एक सप्ताह बिताने के बाद धरती पर वापस लौट रहे थे। इस बीच उनके विमान बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आ गई और वे अंतरिक्ष में फंस गए। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 13 जून को धरती पर आना था पर उनके बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आ जाने के बाद उनका सही पता नहीं चल पा रहा है। जानकारी के मुताबिक उनके विमान में कई खराबी पाई गई है। और नासा अभी तक यह नहीं बता पाया है कि इनकी धरती पर वापसी कब और कैसे होगी हालांकि, राहत की बात यह है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को स्वस्थ बताया जा रहा है।

स्पेस एक्स करेंगा मदद
अब बताया जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स सुनीता और बुच को बचा सकती है। ऐसे में स्पेसएक्स को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर लाने का काम सौंपा जा सकता है। एलन मस्क के स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन ने मार्च महीने में ही चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस तक पहुंचाया था. इस विमान में दो से चार यात्री बैठ सकते हैं. इमरजेंसी की हालत में इस विमान में अतिरिक्त यात्रियों को भी बैठाया जा सकता है।