नाथ नगरी कॉरिडोर से बदलेगी बरेली की तस्वीर, प्रमुख सचिव ने की नाथ कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा

बरेली, 14 अगस्त। नाथ नगरी कॉरिडोर की शुरुआत हो चुकी हैं। इसके तहत बरेली के सातों नाथों को जोड़कर एक सर्किट बनाया जा रहा है। जिसमे मंदिरों के सौंद्रीयकरण के साथ साथ 32 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण होगा। इसके साथ ही भव्य द्वार बनाए जायेंगे। बरेली की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, मेयर डॉ उमेश गौतम और सभी जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से ये सपना साकार होने वाला है। आज प्रमुख सचिव, पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा नाथ कॉरिडोर परियोजना की वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी। कमिश्नर, बीडीए उपाध्यक्ष द्वारा नाथ कॉरिडोर परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से प्रमुख सचिव, पर्यटन को अवगत कराया गया। परियोजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत शाहजहॉपुर रोड, बीसलपुर रोड, बदायूॅ रोड, रामपुर रोड व डेलापीर रोड को 6/4 लेन का चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट की स्थापना का कार्य बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रमुख शिव मंदिरों पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराये जाने है। इन मंदिरों को श्रृद्धालु हितैषी बनाया जाना है। कोरिडोर के कार्यो के अन्तर्गत मंदिरों में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की जन सुविधाओं का विकास किया जाना भी प्रस्तावित है। नाथ कॉरिडोर के प्रस्तावित मार्गो का निर्माण व सौन्दर्यीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा। सड़कों के निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग को दी जा चुकी है।

मंदिरों पर श्रृद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विकास व मंदिरों का संरक्षण व सम्वर्धन का कार्य पर्यटन विभाग व धर्मार्थ विभाग के माध्यम से कराया जायेगा। प्रमुख सचिव, पर्यटन द्वारा बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार करायी गयी कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए यह भी निर्देश दिये गये कि मंदिरों का विकास वैदिक स्थापत्य के आधार पर किया जाये। मंदिरों पर रोपित होने वाली वनस्पतियॉ परम्परागत धार्मिक महत्व की हो। मंदिरों की सीवरेज, ड्रेनेज व वाटर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा इनके लिए नगर निगम की सीवर लाइनों आदि से जोड़ा जाये, ताकि भविष्य में भी मंदिरों पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

नाथ कॉरिडोर के प्रमुख मार्गो का लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण व सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा, जो निम्नवत है।

मढ़ीनाथ मंदिर से अलखनाथ मंदिर।

1. बदायूॅ रोड 84 घण्टा मंदिर से मढ़ीनाथ।
2. मढ़ीनाथ मंदिर से मढ़ीनाथ क्रासिंग से सिटी शमशान भूमि तक (अण्डरपास)

अलखनाथ मंदिर से त्रिवटी नाथ मंदिर।

1. किला क्रासिंग से अलखनाथ मंदिर से चौधीर तालाब।
2. हार्टमेन ब्रिज से कुदेशिया क्रासिंग।
3. हार्टमेन ब्रिज से रामलीला मैदान।
4. कुदेशिया क्रांसिग से बाया नैनीताल रोड से त्रिवटी नाथ मंदिर से धर्मकाटा चौराहा।

त्रिवटी नाथ मंदिर से बनखण्डी नाथ मंदिर।

1. धर्मकाटा चौराहा से डेलापीर चौराहा।
2. 100 फुटा रोड से पीलीभीत बाईपास।

बनखण्डी नाथ मंदिर से पशुपतिनाथ मंदिर।

1. अपोजिट यूनिवर्सिटी पीलीभीत बाईपास से पशुपतिनाथ मंदिर।

धोपेश्वर नाथ मंदिर से तपेश्वर नाथ मंदिर

1. धोपेश्वर नाथ मंदिर वाया युगवीणा लाईब्रेरी से बदायूॅ रोड, बदायूॅ रोड से स्टेशन रोड पुलिस चौकी।
2. सुभाष नगर पुलियॉ वाया रेलवे कालोनी से तपेश्वर नाथ मंदिर।
3. तपेश्वर नाथ मंदिर से मढ़ीनाथ मंदिर, सेटेलाईट से एअरपोर्ट से बड़ा बाईपास (नाथ कॉरिडोर के विभिन्न स्थानों को जोड़ने हेतु)
4. बनखण्डी नाथ चौराहा वाया एक्जीक्यूटिब क्लब रोड रामगंगा नगर आवासीय योजना, पहाड़गज-अब्दुल्लापुर माफी से बड़ा बाईपास।

By Anup