By Sandeep batra, 7 अगस्त लखनऊ l उत्तर प्रदेश योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर की सीजेएम कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी किए हैं l यह मामला 2015 का है संजय निषाद और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता निषादों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर सहजनवा थाना क्षेत्र कसरवाल इलाके में आंदोलन पर बैठे थे अचानक कुछ लोगों के उग्र हो जाने से कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई l इसके पश्चात संजय निषाद और कुछ लोगों पर भीड़ को उकसाने, बलवा व आगजनी करने से संबंधित मामले की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था l
उस वक्त समाजवादी पार्टी का शासन था, आज संजय निषाद सत्ताधारी पार्टी के मंत्री हैं उन्हें कोर्ट ने 10 अगस्त तक अदालत में पेश करने के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है l