Swabhiman TV

Best News Online Channel

उत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड ने निकाली तिरंगा यात्रा

 

बरेली,उत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड मण्डल मुरादाबाद ने बरेली में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उत्तर रेलवे मनोरंजन सदन बरेली फाइनरिंग सेंटर पर कैंप का आयोजन किया गया. जहाँ विशेषकर आज 15 अगस्त 2022 को स्काउट गाइड के बच्चों ने अपनी कला प्रदर्शन का किया, इसमें बरेली में निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता में केम्प फिक्शन ग्रहण कैंप का आयोजन किया, कैंप में बच्चों को आजादी के पर्व के बारे में और शहीद वीर सपूतों के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद तिरंगा यात्रा निकलकर एकता का मेसेज दिया,कैंप में नई दिल्ली से सहायक राज्य संगठन आयोग एसके राघव,जिला सचिव जिला संगठन आयुक्त मुशर्रफ़ खान ग्रुप नाज़िआ कोशर, प्राची ने स्वाभिमान टीवी से बात करते हुए बताया।

स्काउट को परिभाषित करते हुए जिला सचिव जिला संगठन आयुक्त मुशर्रफ़ खान

स्काउट में बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की दी जाती है. ट्रेनिंग हमें कैसे एक दूसरे की सहायता करनी है, कैसे किसी विपदा के समय हम काम आ सकते हैं। अभी बीते 2 सालों में कोरोना जैसे मुश्किल हालातो में स्काउट की टीमों ने फ्रंट लाइन पर आकर आम जनता की सेवा की थी।

 

सभी लोगों में अमृत महोत्सव को लेकर उत्साह जताया

तिरंगा यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल हुए स्काउट के बच्चों में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर खासा जोश और जुनून देखने को मिला।वहीं इस मौक़े पर लीडर भुवन चंद जोशी मनोज कुमार अनिल कुमार महेश चंद, प्रमोद,कुमार सर्वेश, भारती कुमारी, आकांक्षा सक्सेना,निधि सक्सेना, सुरुचि गुप्ता प्राची चौहान फ्लॉक लीडर नाजिया आलम गाइड आशा खान निशा रानी निधि छोटी आदि का सहयोग रहा क्या मैं लगभग 105 लोगों ने भाग लिया। अनिल कुमार महेश चंद, प्रमोद,कुमार सर्वेश, भारती कुमारी, आकांक्षा सक्सेना,निधि सक्सेना, सुरुचि गुप्ता प्राची चौहान अभिषेक कुमार, राजू, गौरव रोहिला,आज़ाद, विशाल फ्लॉक लीडर नाजिया आलम गाइड आशा खान निशा रानी निधि छोटी आदि का सहयोग रहा स्काउट की इस यात्रा लगभग 105 लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *