Swabhiman TV

Best News Online Channel

9 साल पहले की कीमत पर अब LPG सिलेंडर, 2014 के भाव पर खरीदें! क्या चुनावी दांव है?

LPG Price In India : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते दिनों घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी, जो 30 अगस्त से प्रभावी है| इस फैसले के बाद उज्ज्वला लाभार्थियों को सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी बढ़कर 400 रुपये हो गई है|

केंद्र सरकार (Central Govt) ने बीते दिनों देशवासियों को रक्षाबंधन से ऐन पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Price) में 200 रुपये की कटौती की थी| इसके बाद देशभर में 14.2 किलोग्राम वाले LPG Cylinder की कीमत घट गई| इस राहत के बाद बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत कम होकर 9 साल पहले के स्तर पर पहुंच चुकी है| इसके साथ ही सरकार की उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojna) के लाभार्थियों को तो और भी सस्ते में ये सिलेंडर मिल  रहा है|

विपक्ष लगातार बनाता रहा मुद्दा

देश में महंगाई (Inflation) सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का एक बड़ा मुद्दा रहता है, वहीं रसोई गैस की कीमतों को लेकर सड़क से संसद तक संग्राम कई बार देखने को मिला है| बीते कुछ समय से भी विपक्ष लगातार LPG Price में तेजी बढ़ोतरी को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ था, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) ने अगले साल 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले ही इस मुद्दे पर होने वाली बहस पर विराम लगा दिया|

दिल्ली-चेन्नई में 2014 के दाम पर सिलेंडर

घरेली एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की बड़ी कटौती के बाद अब सितंबर महीने में 14.2 किलो के सिलेंडर का दाम 9 साल पहले यानी साल 2014 वाले रेट पर पहुंच गया है| इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के मुताबिक, 1 सितंबर 2014 को राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 901 रुपये थी, वहीं अब सितंबर 2023 में ये 903 रुपये पर आ गई है, जबकि चेन्नई में साल 2014 में ये 902.50 रुपये में बिक रहा था और अब फिर से ये 918.50 रुपये में बिक रहा है|

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की बल्ले-बल्ले

सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती के इस फैसले से केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ा फायदा हुआ है| उन्हें पहले से ही एक  सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी, वहीं अब ये बढ़कर 400 रुपये कर दी गई है| यानी अगर इस सरकारी योजना के लाभार्थी दिल्ली में रहते हैं, तो फिर उन्हें 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 903 रुपये में नहीं, बल्कि महज 703 रुपये का पड़ेगा| इसके अलावा PM Ujjawala Yojna के तहत सरकार ने 75 लाख नए फ्री गैस कनेक्शन देने का भी ऐलान किया है| इस फैसले के बाद देश में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या भी 9.60 करोड़ से बढ़कर अब 10.35 करोड़ हो जाएगी|

हालांकि, 2014 को देश में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम ताजा कटौती के मुकाबले भी काफी कम थे| उस समय की बात करें तो गैस सिलेंडर पर मिले वाली सब्सिडी के बाद एक मार्च 2014 को राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर महज 410.50 रुपये का मिल रहा था|