आईटी रेड में मीट कारोबारी के ठिकानों से 12 सौ करोड़ के काले धन का खुलासा

लखनऊ, 24 दिसंबर। मोदी सरकार की काले धन के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। आयकर विभाग ने मीट कारोबारियों से 12 सौ करोड़ के काले धन का खुलासा किया है। आयकर विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। 4 दिनो तक बरेली, लखनऊ और उन्नाव में चली इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में 1000 करोड़ कैश भी मिला है।
दरअसल मार्या फ्रोजन के चेयरमैन हाजी शकील कुरैशी की बरेली स्थित मीट फैक्ट्री, ऑफिस और उनके घर पर आईटी की 4 दिनो तक चली रेड में कई बड़े खुलासे हुए है। आईटी अफसरों ने 4 दिनो तक सभी बैंक अकाउंट्स, सभी कर्मचारियों के बैंक खाते खंगाले गए। आईटी विभाग ने सभी दस्तावेजों की एक एक करके जांच की। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहे।

आयकर विभाग की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि 1200 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगा है। 1000 करोड़ कैश विभिन्न डमी बैंक एकाउंट्स से निकाला गया है, जिसका हिसाब कंपनी मलिक नहीं दे पाये। कंपनी मालिकों ने 1000 करोड़ की गड़बड़ी स्वीकार की। ये आयकर विभाग उत्तर प्रदेश का नया रिकॉर्ड है।

इन कंपनियों पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी

आयकर विभाग ने रुस्तम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ और उन्नाव में छापेमारी की। इसके अलावा अल सुमामा एग्रो फूड्स, रहबर फूड्स इंडस्ट्रीज, मार्या फ्रोजन एग्रो फूड प्रोडक्ट्स कंपनियों में 4 दिनो तक छापेमारी की। हाजी शकील कुरैशी की बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के नारियावल में स्थित मीट फैक्ट्री को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पहले ही सील कर चुका है और अब इनकम टैक्स विभाग की कार्यवाही के बाद हाजी शकील कुरैशी पर बड़ा शिकंजा कसा गया है।

2016 में उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार में हाजी शकील कुरैशी बने थे मंत्री

हाजी शकील कुरैशी को 2016 में उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार में दर्जा मंत्री बनाया गया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाजी शकील कुरैशी को अपना सलाहकार व लघु उद्योग विभाग का मंत्री बनाया था। हालाकि एक उद्यमी होने के नाते हाजी शकील कुरैशी के सभी पार्टियों के नेताओ से अच्छे संबंध रहे है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके दिन गर्दिश में चल रहे है।

हाजी शकील कुरैशी ने बरेली के विकास में दिया बड़ा योगदान, करोड़ों रुपए से कराए कई विकास कार्य

हाजी शकील कुरैशी वैसे बड़े समाजसेवी भी है और उन्होंने बरेली के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए है। उन्होंने सिटी स्टेशन रोड स्थित सरकारी स्कूल का करोड़ों रुपए खर्च करके कायाकल्प किया। हाजी ने बारादरी थाने का कायाकल्प कराने का काम कराया। आज बरेली में बारादरी थाना सबसे बढ़िया थाना है। इसके अलावा हाजी ने बरेली सदर तहसील और नारी निकेतन का भी कायाकल्प किया है। इसके अलावा कोरोना काल के समय में भी काफी सहायता की।

By Anup