Swabhiman TV

Best News Online Channel

पत्नी की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, सनसनीखेज वारदात से दहशत

पत्नी की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, सनसनीखेज वारदात से दहशत

बरेली, 10 सितंबर। बरेली में शीशगढ़ में आज दंपत्ति का खून से लथपथ शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। पति-पत्नी की मौत की खबर कुछ ही देर में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बरेली के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव ईश्वरपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और खुद जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सोहनलाल की पत्नी कौशल्या आज सुबह करीब 8 बजे जानवरों का चारा लेने गांव के पास में ही अपने ही गन्ने के खेत में गई थी पीछे से उसका पति सोहन लाल भी खेत में पहुंच गया। पति ने दरांती से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी बाद में सोहनलाल ने गन्ने के खेत में ही खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई लेखराज मौर्य ने बताया कि सोहनलाल मानसिक रोग से पीड़ित था उसका इलाज मानसिक अस्पताल से चल रहा था तथा नशे का भी आदि था घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सोहन लाल व उसकी पत्नी कौशल्या देवी घर नहीं पहुंचे तो लड़की मीना माता पिता को देखने खेत पर पहुंची तो खेत में दोनों के शव पड़े हुए थे। जिसको देखकर वो घबरा गई। मामले की सूचना गांव में बेटी द्वारा दी गई तो मौके पर गांव लोग पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर सीओ बहेड़ी डॉक्टर दीपशिखा, शीशगढ इंस्पेक्टर राम अवतार यादव, छंगा टांडा चौकी इंचार्ज सतवीर पुंडीर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शब को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए है।
ग्रामीणों ने बताया कि 3 माह पहले युवक ने अपनी भैंस को जहर देकर मार दिया था और वह गांव में भी खुराफात करता था। जिसकी कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन मंदबुद्धि होने के कारण परिजन भी कुछ नहीं कहते थे।