जिले में 516 हुई डेंगू मरीजों की संख्या, अस्पतालों में बेड नही उपलब्ध

कोविड से बुरे हालात डेंगू से, अस्पतालों में नही खाली बेड।

बरेली, 21 अक्टूबर। कोरोना की दूसरी लहर तो आप सभी को याद होगी, जब अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं थे और काफी मारामारी थी। लोग परेशान हो रहे थे। कोरोना के वक्त ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड को लेकर मारामारी थी तो इस वक्त भी बेड, प्लेटलेट्स और ब्लड को लेकर काफी मारामारी है। अस्पतालों में बेड नही है, और ब्लड बैंक ने प्लेटलेट्स (प्लाज्मा) नही है। ब्लड के लिए भी काफी परेशानी हो रही है। एक एक बेड के लिए मारामारी है।

ये नजारा है जिला अस्पताल का जहां डेंगू वार्ड फुल है। अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं बचा है। मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है और वहां भी हालात किसी से छिपे नही है। निजी अस्पतालों में भी बेड नही है। बरेली में आस पड़ोस के जिले जैसे पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायू, रामपुर, उत्तराखंड तक के मरीज इलाज के लिए आ रहे है।

इस समय जो बुखार चल रहा है उसमें प्लेटलेट एकदम से गिर रही है और प्लेटलेट्स 10000 के आसपास तक पहुंच जा रही है। जिस वजह से अत्यधिक मौतें भी हो रही हैं। बरेली की अगर बात की जाए तो बरेली के ज्यादातर अस्पतालों का यह हाल है कि वहां पर बेड उपलब्ध नहीं है। यही हाल सरकारी अस्पताल का भी है। बरेली का जिला अस्पताल इस समय डेंगू के मरीजों से भरा पड़ा है। मरीज भर्ती करने के लिए अब जगह नहीं बची है। जिस वजह से अब 300 बेड अस्पताल में 10 बेड का वार्ड बनाया गया है।

जिले में अब तक 516 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिस वजह से दिन व दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े हर कोई डेंगू की चपेट में आ गया है। वही लगातार डेंगू से मौत भी हो रही हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक भी मौत नहीं हुई है। किसी भी मरीज को भर्ती करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। किसी तरह की कोई भी समस्या नहीं है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। सरकारी आंकड़ों में तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। सच्चाई यह है कि डेंगू की वजह से त्राहि-त्राहि मची हुई है। डेंगू के बढ़ते मरीजों की वजह से प्लेटलेट्स की काफी मारामारी हो गई है।

वही बरेली के सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह का कहना है कि जिले में डेंगू के अब तक 516 मरीज मिल चुके हैं। हम व्यापक स्तर पर ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन का इंतजाम कर रहे है। डीएम साहब के निर्देश पर सभी संबंधित डिपार्टमेंट की हर ब्लॉक में कमेटियां गठित की है। जो डेंगू के चपेट में गांव आए है वहां सफाई व्यवस्था देख रही है। तालाबों से जलकुंभी हटवा रही है। छिड़काव करवा रहे है, एंटी लार्वा डलवा रहे है, फॉगिंग करवा रहे है, इसके साथ ही आशाएं घर घर जाकर रिसोर्स डिटेक्टशन का भी काम कर रही है। सीएमओ ने बताया की तीन सौ बेड हॉस्पिटल में 10 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। जिले में डेंगू से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है।

 

By Anup