Swabhiman TV

Best News Online Channel

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भाजपाइयों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भाजपाइयों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

बरेली, 11 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

दरअसल आजादी की 75वी वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने इस बार अमृत महोत्सव पर देश वासियों से अपील की है की सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा जरूर लगाए। इसी कड़ी में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ किया गया और उन पर माल्यार्पण किया गया।

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने संत रविदास जी श्यामगंज साईं मंदिर के पास , भगवान वाल्मीकि जी मूर्ति नर्सिंग होम माधव बाड़ी चौराहा, महाराणा प्रताप जी जिला अस्पताल पार्क में ,डॉक्टर अंबेडकर जी कोतवाली के सामने, महाराजा अग्रसेन जी अग्रसेन पार्क रामपुर बाग,पटेल चौक स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल जी, एवं स्वामी विवेकानंद जी नगर निगम स्टैंड के पास ,भगवान गौतम बुद्ध जी गांधी उद्यान के सामने ,महात्मा गांधी जी चौकी चौराहा ,सेठ दामोदर स्वरूप जी दामोदर स्वरूप पार्क चौकी चौराहा, चौधरी चरण सिंह जी स्टेट बैंक के सामने कचहरी, गोविंद बल्लभ पंत जी एसएसपी निवास के सामने, राम मनोहर लोहिया जी भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस के सामने, महात्मा गांधी जी बी आई बाजार कैंट, महारानी लक्ष्मी बाई जी वीरांगना चौक ,लाल बहादुर शास्त्री जी निकट पहलवान बाबा का मंदिर कैंट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष डा के एम अरोड़ा, महानगर महामंत्री प्रभु दयाल लोधी, प्रत्तेश पांडे ,डॉ तृप्ति गुप्ता ,अरुण कश्यप ,देवेंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ,अमरीश कठेरिया, कन्हैया राजपूत ,मोहित तिवारी ,अमर सिंह, वैभव जयसवाल, सतीश यादव ,प्रदीप रोहिला, संजीव सिंह , नरेंद्र मौर्य, डॉक्टर त्रिलोकी सिंह, हरवंश सेठी ,विकास पासवान ,सुभाष वर्मा, संजय गुप्ता ,सत्येंद्र पांडे ,ललित मल्होत्रा ,सीताराम रघुवंशी, सानू चौधरी सहित वरिष्ठ पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे। शहर विधानसभा में वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार एडवोकेट ने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर प्रतिमाओं पर ससम्मान माल्यार्पण किया जिसमें प्रमुख रुप से शील चौराहा पर शिवाजी छत्रपति जी बुध विहार पीसी आजाद डॉ सुशील गिरीश बालिका इंटर कॉलेज सत्य प्रकाश चौराहा सीआई पार्क नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी, जाटव पुरा भीमराव अंबेडकर जी प्रेम नगर में महात्मा गांधी जी और मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में प्रतिभाओं पर ससम्मान माल्यार्पण किया इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ विनोद पगरानी, विष्णु अग्रवाल, पार्षद सतीश कातिब मम्मा , पार्षद आरेंद्र अरोड़ा कुक्की रेखा श्रीवास्तव समस्त पार्षद व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।