सर्वे के पहले दिन मदरसे पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बनाया गया था मदरसा, देखे वीडियो
लखनऊ, 12 सितंबर। मदरसों के सर्वे के पहले दिन ही अमेठी में बड़ी कार्यवाही हुई है। एक मदरसे को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है। इस दौरान एसडीएम, सीओ और पांच थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। इतना ही नही मदरसा संचालक पर 2 लाख 24 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
दरअसल योगी सरकार मदरसों का सर्वे करवा रही है। जिसके तहत यूपी के सभी 75 जिलों में जितने भी सर्वे है उनकी जांच की जाएगी। वही अमेठी से चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा संचालित हो रहा था। जिसकी जानकारी जब अमेठी प्रशासन को हुई तो आज इस मदरसे पर बुलडोजर चला कर उसे जमींदोज कर दिया गया। मदरसा मालिक हसन पुत्र सुल्तान पर 2 लाख 24 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के टांडा बाँदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गूजरटोला गांव में चारागाह की बेशकीमती जमीन पर अवैध मदरसा बनाया गया था। फिलहाल योगी सरकार के द्वारा मदरसों के सर्वे के पहले दिन ही बड़ी कार्यवाही के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है।