Swabhiman TV

Best News Online Channel

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गरमाई सियासत, भाजपा ने कहा- इस मुद्दे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात मुंबई में हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता राज्य में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर समाप्त हो गया है।

गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रहे हैं, मौलिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को इस पूरे मामले में दखल देते हुए देवेन्द्र फडणवीस को उनके पद से हटा देना चाहिए। वहीं विपक्ष पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राज्य में कानून से कोई नहीं बच सकता। एनडीए सरकार ने 24 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को पकड़ लिया है।

भाजपा ने विपक्ष पर किया पलटवार

एनसीपी नेता की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार की एनडीए सरकार ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को पकड़ लिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बाबा सिद्दीकी एक बड़े नेता थे। महाराष्ट्र में कोई भी कानून से बच नहीं सकता। हत्या के कुछ ही मिनटों के भीतर पुलिस हरकत में आ गई। उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया। सीएम एकनाथ शिंदे खुद पूरी जांच की निगरानी कर रहे हैं।

गृह मंत्री से की इस्तीफे की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर कहा कि शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन आज मुंबई में अपराधी खुले घूम रहे हैं और किसी पर भी हमला कर रहे हैं। अगर सत्ताधारी पार्टी का नेता मारा जाता है तो आम आदमी की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुंबई में अपराध बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 10 दिनों में एक तालुका प्रमुख और एनसीपी के एक नेता की हत्या कर दी गई है। पुलिस को धमकियों के बारे में पता था और उन्हें वाई सुरक्षा प्रदान की गई थी।

पुलिस सिर्फ सुरक्षा देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह जांच करने तक भी सीमित नहीं है कि धमकियां कहां से आ रही हैं और ये धमकियां देने वाले कौन हैं। पुलिस को जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं है, मेरे पास है इस बारे में कोई संदेह नहीं है। मुझे नहीं पता कि क्या कोई व्यक्तिगत कारण है, पुलिस को इसकी जांच करनी है।

राजद ने भी हत्याकांड पर उठाए सवाल

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि महत्वपूर्ण ये है कि दिन-दहाड़े, सबसे पॉश इलाके में ये हुआ है, उनकी हत्या जिस तरह से हुई है वो वहां की सरकार का प्रमाणपत्र है कि कैसी सरकार है, किसकी सरकार है और किसके भरोसे चल रही है। अगर बाबा सिद्दीकी के साथ हो सकता है तो आम इंसान कितना महफूज है? पूरे परिवार को ईश्वर संबल दें। आसान नहीं होता है इस तरह के शोक को बर्दाश्त कर लेना।

राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द खाक हुए बाबा सिद्दीकी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को बाबा सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि रविवार देर बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मिले अजित पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंचे और वहां बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि वह घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और अलग-अलग राज्यों में भी पुलिस की टीम लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और मैं खुद इस मामले में ध्यान दे रहे हैं। यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि हत्या की सुपारी किसने दी, मुझे विश्वास है कि एक से दो दिन में इसका पता चल जाएगा कि इसके पीछे कौन लोग थे।

शनिवार रात हुई थी हत्या

बता दें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में हत्या कर दी गई। उन पर तीन लोगों ने गोलियां चलाईं। वारदात को निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर अंजाम दिया गया। घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के तुरंत बाद ही बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।

दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। इनकी पहचान करनैल सिंह, धर्मराज और शिवकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने गुरमेल सिंह और धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शिवकुमार की तलाश जारी है। पुलिस वारदात के पीछे के मास्टरमाइंड को भी तलाश रही है। अब तक की जांच में यह सुपारी देकर हत्या करवाने का मामला लग रहा है।

इसके अलावा मुंबई पुलिस ने बताया कि गुरमेल और धर्मराज हरियाणा के रहने वाले हैं मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी। वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रख रहे थे। मौका-ए-वारदात पर छह राउंड फायरिंग की गई, जिनमें से तीन बाबा सिद्दिकी को लगी। मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपियों को इस काम के लिए पहले से पैसे दिए गए थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियारों की डिलीवरी मिली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पिछले 8 घंटों से आरोपियों से पूछताछ की है।

कुर्ला के एक मकान में किराए पर रह रहे थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, तीसरा आरोपी शिवकुमार है और वह भी यूपी का रहने वाला है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस जांच में ये पता चला है कि आोरपी कुर्ला में किराए का मकान लेकर रह रहे पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हत्या के लिए 50-50 हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने छह राउंड फायरिंग की, जिनमें से बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं। जिनसे उनकी मौत हो गई।