बेदी इंटरनेशनल स्कूल की प्रशस्ति तिवारी ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

बरेली, 25 नवंबर। राज्यस्तरीय मिनी ओलंपिक ताइक्वांडो गेम्स का आयोजन 16 से 19 नवंबर को गाजीपुर में किया गया, इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 15 मंडल के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। बरेली मण्डल से अंडर 19 बालिका तथा अंडर 53 किग्रा भार वर्ग में बेदी इंटरनेशनल स्कूल, बरेली की छात्रा प्रशस्ति तिवारी ने रजत पदक जीत कर बरेली मण्डल, विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन कर शहर को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के चेयरमैन अमनदीप बेदी और प्रधानाचार्या जे के साहनी ने प्रशस्ति तिवारी और उनके कोच एवं मेंटर पुष्पेंद्र सागर को जीत की बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

प्रशस्ति के पिता शशांक तिवारी और माता डॉ अजिता सिंह तिवारी ने भी खुशी का इजहार किया और इस समय को अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना। उन्होंने प्रशस्ति के खेलकूदी और संघर्ष की ऊंचाइयों को प्रेरणा स्रोत के रूप में देखा और इस जीत पर गर्वित होते हुए उन्होंने उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

यह जीत सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि पूरे शहर की गरिमा को बढ़ाने वाली है, और प्रशस्ति तिवारी ने इसे अपने पूरे उत्तराधिकारिता और समर्पण के साथ हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि आने वाले पीढ़ियों को एक महत्वपूर्ण संदेश भी भेजती है कि कठिनाईयों का सामना करना और मेहनत करना हमें अपने लक्ष्यों तक पहुंचा सकता है।

#बेदीइंटरनेशनलस्कूल #प्रशस्तितिवारी #ताइक्वांडो #राज्यस्तरीयचैंपियनशिप #बरेली #गाजीपुर #खेल #स्कूलगर्ल #रजतपदक #उत्तरप्रदेश #मिनीओलंपिक #गर्व #शौर्य #जीत #स्कूलप्राइड #BediInternationalSchool #PrestigeTiwari #Taekwondo #StateChampionship #Bareilly #Ghazipur #Sports #SchoolGirl #SilverMedal #UttarPradesh #MiniOlympics #Pride #Victory #SchoolPride

By Anup