Swabhiman TV

Best News Online Channel

Prayagraj Mahakumbh: क्षेत्र का होगा विस्तार, श्रद्धालुओं को इस बार 1 किमी से अधिक नहीं चलना पड़ेगा पैदल

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी है इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा। महाकुंभ का आयोजन 14 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के साथ साधु-संतों का भी आगमन होगा।

सीएम योगी ने इस मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए जोर देते हुए कहा कि 2019 में आयोजित कुंभ की सफलता ने एक मानक स्थापित किया था, और इस बार इससे भी बेहतर महाकुंभ आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंध के ‘लोगो’, वेबसाइट और मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण किया।

सीएम योगी ने दिए निर्देश
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार रविवार को सीएम ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 का आयोजन 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में होगा, जबकि 2019 में यह 3200 हेक्टेयर में हुआ था। मेला क्षेत्र में 7000 से अधिक बसों की व्यवस्था की जाएगी और डेढ़ लाख से अधिक शौचालय बनाए जाएँगे। स्वच्छता के लिए 10,000 सफाईकर्मियों की तैनाती होगी, ताकि मेले में स्वच्छता बनी रहे। सीएम ने कहा कि कोई भी श्रद्धालु 1 किलोमीटर से अधिक पैदल नहीं चलेगा, सिवाय 6 विशेष स्नान पर्वों के।

महाकुंभ में कुल 6 प्रमुख स्नान पर्व होंगे, जिनमें लाखों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाएँगे। ये प्रमुख स्नान पर्व इस प्रकार हैं:

मकर संक्रांति : 14 जनवरी 2025
पौष पूर्णिमा : 25 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या : 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी : 3 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा : 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि : 26 फरवरी 2025