राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का समापन
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का समापन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी देखा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न
बैठक में उपस्थित नये निवेशकों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किये गये
प्रदेश सरकार की विजन के अनुरूप वे स्वयं तथा जनपद के अधिकारियों की समूची टीम नये निवेश तथा नये रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है
लखनऊ, 13 फरवरी। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी, 2023 तक किया गया, जिसमें देश और विदेश के नामीगिरामी उद्योगपतियों ने प्रदेश में उद्योग की स्थापना हेतु कई करोड़ो में निवेश किया है, इससे निश्चित ही प्रदेश में नये उद्योग धन्धे लगेंगे, जिससे प्रदेश के जनपदों को भी लाभ मिलेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
जिसका समापन रविवार को लखनऊ में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केन्द्रीय एवं प्रदेश के मंत्रीगण एवं देश के जाने-माने उद्योगपतियों/निवेशकगणों की उपस्थिति में किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही जिले में भी कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद संतोष कुमार गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक फरीदपुर डा श्याम बिहारी लाल, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ आरडी पाण्डेय जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं निवेशकगणों ने भी देखा।
सजीव प्रसारण के उपरान्त जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में समिति को अवगत कराया कि सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संबंधित विभागों द्वारा तय समय सीमा के पहले ही शत् प्रतिशत् निस्तारित कर दिया जाये एवं किसी भी दशा में कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि परसाखेड़ा क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा वैरियर बनाया जाता है किन्तु ट्रक वाले वैरियर तोड़ देते हैं अतः कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। रिछा जहानाबाद रोड निर्माण संबंधी प्रकरण में अधि0अभि0, पीडब्लूडी ने बताया कि मौसम अनुकूल हो गया शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। अटामांडा से धौराटांडा तक की 6 किमी सड़क चौड़ीकरण संबंधी प्रकरण में सांसद श्री संतोष गंगवार ने कहा कि यह रोड वास्तव में बहुत क्षतिग्रस्त है उनके द्वारा स्वयं भी शासन में परस्यू किया गया है। अधिअभि, पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों से लगातार प्रयास किया किया जा रहा है।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण प्रकरण के संबंध में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि रोड नं0 13 रिटेण्डर प्रक्रिया में है एवं रोड नं0 10 स्वीकृति प्रक्रिया में है। रोड नं0 12 का कार्य पूर्ण हो गया है। उद्यमियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि रोड नं0 12 का कार्य पूर्ण हो गया है। श्री रेवाड़ी द्वारा रोड के कार्य में पटरी का कार्य भी कराये जाने की मांग की गयी जिससे रोड जल्दी क्षतिग्रस्त न हो। मुख्य नाले के निर्माण संबंधी कार्य संबंधी प्रकरण में राजेश गुप्ता, अध्यक्ष, सीबीगंज द्वारा बताया गया कि जेसीबी से रोड समतल किया गया है किन्तु अभी मैटेरियल नहीं डाला गया है।
पीएनसी कंपनी से आये गौरव कुमार प्रोजेक्ट इंजीनियर द्वारा बताया गया कि 350 मी0 नाले का निर्माण किया जा चुका है 120 मीटर नाले का निर्माण शेष है जो शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। अजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि नाले की खुदाई में निकली मिट्टी को हटाया गया है जिससे आगे लेबल करने में कठिनाई होगी। निर्देश हुए कि एक टीम गठित कर 3 दिन में निरीक्षण कराया जाये।
बैठक में उपस्थित नये निवेशकों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं अन्त में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा उपस्थित निवेशकों के उत्साह का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार की विजन के अनुरूप वे स्वयं तथा जनपद के अधिकारियों की समूची टीम नये निवेश तथा नये रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी उद्यमी/निवेशक को शासन स्तर अथवा जनपद स्तर पर किसी भी विभाग से कोई समस्या हो तो वे सीधे उनसे मिलकर अथवा फोन पर सम्पर्क कर बता सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।
बैठक में सांसद संतोष कुमार गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक फरीदपुर डा श्याम बिहारी लाल, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ आरडी पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमी संघों के पदाधिकारियों उपस्थित रहे।