ऊधमसिंह नगर से डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है. ताया जा रहा है कि बीती रात अचानक नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आया और तेज धारदार हथियारों से सोनाली और उसके पति संजय यादव पर हमला कर दिया.
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. मृतका की मां पर धारदार हथियार से हमला किया गया, लेकिन वो बाल-बाल बच गईं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है. स्थानीय लोग जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. मृतक संजय यादव मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले थे और रुद्रपुर में अपनी पत्नी के साथ उसी के घर पर रह रहे थे. बीती रात अचानक नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आया और तेज धारदार हथियारों से सोनाली और उसके पति संजय यादव पर हमला कर दिया.
घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या
चीखपुकार सुनकर मां गौरी मंडल अपने दामाद और बेटी को बचाने दौड़ी तो हमलावर ने उस पर भी हमला कर दिया. संजय के बेटे जय को भी हमलावर ने धक्का दिया और आराम आराम से फरार हो गए. लहुलूहान हालत में गौरी मंडल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने वारदात के बाद घर को सील कर दिया है और मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई है. मृतक के पुत्र जय ने पुलिस को बताया कि हमलावर युवक पहले पड़ोस में ही किसी महिला के साथ किराये पर रहता था.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इस मामले पर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक परिवार पर चाकूओं से हमला किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि पति पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मृतका कि मां गंभीर रूप से घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी थी. दोनों शवों कापोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हत्यारा फरार है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.