बरेली में पत्थरबाजों की योगी की पुलिस ने उतारी गर्मी, पहुंचे सलाखों के पीछे, सीओ तेजवीर बने सिंघम, देखे वीडियो

9 वी क्लास के छात्र ने रची अपने सहपाठी को फसाने की साजिश, एक मैसेज से हो गया बबाल, सपा नेता का भतीजा है आरोपी नाबालिग छात्र

साथ पढ़ने वाले अलग अलग धर्मो के छात्र में से एक ने भगवान के खिलाफ की इंस्ट्राग्राम पर किया अश्लील मैसेज

बरेली, 21 अगस्त। बरेली में सोशल मीडिया की एक पोस्ट ने बबाल करा दिया। पहले भगवान के बारे में अभद्र टिप्पड़ी की गई। भगवान को गालियां दी गई, अश्लील बाते कही गई। और जब विरोध में एक 14 साल के छात्र ने कमेंट कर दिया तो हजारों कट्टरपंथी इक्कठे हो गए और फिर भीड़ ने उस छात्र को मारने की पूरी साजिश रच डाली। पुलिस के सामने भीड़ उस हिंदू छात्र के घर पर चढ़ाई करने लगी, पथराव किया। अगर छात्र और उसका परिवार भीड़ के हत्थे चढ़ जाता तो कोई नही बचता। वो तो समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन पत्थरबाजों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पुलिस वालो पर लाठी डंडे, ईट पत्थर और नाजायज असलाहो से हमला कर दिया जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर हिंदू परिवार पर आंच नहीं आने दी। और पत्थरबाजों को सबक सिखाया।

दरअसल कक्षा 9 में पढ़ने वाले दो अलग अलग धर्मो के छात्र जो की आपस में अच्छे दोस्त थे, लेकिन हिंदू छात्र को नही पता था की उसका दोस्त उसके खिलाफ गहरी साजिश रच रहा है। उसने इंस्ट्राग्राम पर अपने दोस्त को भगवान श्री राम के बारे में एक ऑडियो और मैसेज पोस्ट किया। जिसमे उसने प्रभु श्री राम के बारे में काफी अश्लील बाते कही। उसके दोस्त को नही पता था की ये उसे मारने की साजिश की जा रही है। उसने भगवान के खिलाफ किए गए मैसेज पर एक कमेंट अल्लाह के बारे में कर दिया। जिसके बाद हजारों की भीड़ जुट गई और छात्र वा उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई। हजारों की भीड़ ने उसके घर पर धावा बोल दिया तब सिंघम बनकर आए बहेड़ी सर्किल के सीओ तेजवीर सिंह ने कट्टरपंथियों पत्थरबाजों की सारी हेकड़ी निकाल दी। पहले तो भीड़ ने सीओ से भी धक्का मुक्की की लेकिन बाद में जब सीओ साहब ने भीड़ को उन्ही की भाषा में बताया की शीशगढ़ भी हिंदुस्तान का ही हिस्सा है और अगर कानून अपने हाथ में लिया तो फिर अंजाम भुगतने को तैयार हो जाओ। जिसके बाद भीड़ अपने अपने घरों में वापिस हो गई।

बरेली के शीशगढ़ में समाजवादी पार्टी की चेयरमैन नीलोफर के नाबालिग भतीजे ने कस्बे का माहौल खराब करने की साजिश रच डाली। उसने पहले इंस्टाग्राम पर प्रभु श्री राम के बारे में ऐसी ऐसी बातें कहीं जिनको हम आपको बता भी नहीं सकते। जिसके विरोध में हिंदू छात्र ने भी कमेंट कर दिया। उसके बाद कट्टरपंथियों ने उस छात्र के कमेंट को वायरल कर दिया। मस्जिद में भीड़ जुटी और वहां की मौलाना ने भीड़ को उकसाया। जिसके बाद भीड़ ने छात्र के घर पर धावा बोलकर पथराव कर दिया और पुलिस पर भी हमला किया।

पुलिस इस मामले में अब तक 5 एफआईआर दर्ज कर चुकी है जिसमे 4 नाबालिग समेत 30 पत्थरबाज गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने 500 पत्थरबाजों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस भीड़ में शामिल लोगो को वीडियो के आधार पर पत्थरबाजों को पकड़ रही है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि बबाल करने वाले किसी को भी बक्शा नही जाएगा।

वही पुलिस की ओर से बबाल करने वालो के खिलाफ शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। खुद थाने के इंस्पेक्टर विजय कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की तहरीर में लिखा गया है कि दिनांक 18 अगस्त को समय करीब 20.30 बजे सूचना मिली की यश गुप्ता पुत्र बाबू गुप्ता नि0 बरेली बस अड्डा कस्बा व थाना शीशगढ़ जनपद बरेली द्वारा इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग कर वायरल की गयी है। जिसको लेकर बरेली बस अड्डा शीशगढ़ पर मुख्य मार्ग पर मुस्लिम समुदाय के करीब 400- 500 अज्ञात व्यक्ति समय करीब 21.15 बजे अपने हाथो मे लाठी डन्डे, लोहे की राड, कांच की बोतले व ईट पत्थर तथा नाजायज अस्त्र शस्त्र लेकर रोड को जाम कर दिये तथा नारेबाजी करते हुए आने जाने वाले व्यक्तियों के उपर पथराव कर रहे थे। जिससे बरेली बस अड्डा शीशगढ़ तथा उसके आस पास व कस्बा शीशगढ़ मे अफरातफरी मच गयी रोज मर्रा की दुकाने बन्द कर लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना पर इंस्पेक्टर विजय कुमार थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर लोगो को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया तो मुस्लिम समुदाय के लोग प्राण घातक हमला करने पर उतारू हो गये मुस्लिम समुदाय को उन्ही के समुदाय के कुछ लोग उकसा रहे थे कि मेरे द्वारा जरिये टेलीफोन उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया और फोर्स की मांग की कि इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों द्वारा यश गुप्ता के घर को घेर लिया और मां बहन की गन्दी गन्दी गालिया देते हुए उसके घर पर चढ़ाई करना चाह रहे थे उसके घर पर ईट पत्थर फेकने लगे जिससे कि यश गुप्ता का परिवार अपने घर मे बन्द हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोग उग्र होकर तोड़ फोड़ करना चाह रहे थे उनको बार बार मना किया जा रहा था लेकिन वह नहीं मान रहे थे। और आमादा फसाद होकर हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से ईट, पत्थर व कांच की बोतले फेकने लगे लगे। व लाठी डन्डा व लोहे की राड पुलिस वालो पर चलाने लगे। और सरकारी कार्य में बाँधा डाली। जिससे ड्यूटी पर मौजूद दरोगा राहुल शर्मा, सिपाही प्रीत सिवाल, सिपाही विक्की, सिपाही कपिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में आईपीसी की धारा 147 , 148, 149, 332, 353, 341, 342, 307, 109, 504, 7 के तहत इंस्पेक्टर विजय कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

वही घटना की जानकारी होने पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के अलावा कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डा राकेश सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, सीओ तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे।

#बरेली #पत्थरबाज #योगी #पुलिस #सलांखे #सीओ #छात्र #सहपाठी #साजिश #मैसेज #भगवान #इंस्ट्राग्राम #सपा #नेता #नाबालिग #हिंदू #सामाजिकमीडिया #अभद्र #टिप्पड़ी #गालियां #अश्लील #बातें #पथराव #लाठी #डंडे #ईट #नाजायजअसलाह #कमेंट #अल्लाह #कट्टरपंथी #तेजवीरसिंह #शीशगढ़ #हिंदुस्तान #कानून #तेजवीरसिंघम #Bareilly #Police #Heat #Lockup #CO #TejveerSingh #Student #Conspiracy #Message #Obscene #Instagram #God #Minor #SP #Nephew #SocialMedia #StonePelters #LathiCharge #Hindu #Religion #Allah #Hardliners #Singham #TejveerSingh #Language #Law #Outcome #dm #ig #adg #ssp #dsp #daroga #inspector

By Anup