Swabhiman TV

Best News Online Channel

कर्नाटक में खुली मोहब्बत की दुकान, सिद्धारमैया बने मुख्यमंत्री

कर्नाटक में खुली मोहब्बत की दुकान, सिद्धारमैया बने मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 20 मई। कर्नाटक में आखिरकार आज नई सरकार का शपथ ग्रहण हो ही गई। कई दिनों से चल रही मंत्रना के बीच आज सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ वे दूसरी बार कर्नाटक के सीएम बन गए है। उनके साथ में डिप्टी सीएम और 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली। वही शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखो लोग इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने। वही शपथ ग्रहण में राहुल गांधी भी पहुंचे और उन्होंने कहा हमने जो 5 वायदे किए थे वे आज से ही पूरे किए जाएंगे।

आईए जानते है कौन है कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का जन्म 12 अगस्त 1948 को मैसूर स्थित वरुणा के सिद्धारमनहुंडी में हुआ था। सिद्धारमैया एक किसान परिवार से आते हैं और उन्होंने काफी गरीबी में अपना बचपन बिताया है। सिद्धारमैया कुरुबा समुदाय से आते हैं जो राज्य में तीसरी सबसे बड़ी आबादी है।

सिद्धारमैया पहली बार लोकदल के टिकट पर 1983 में चुनाव लडे थे और जीते भी। लोकदल के बाद सिद्धारमैया जनता पार्टी में शामिल हो गए और उन्हें कई बार मंत्री भी बनाया गया। 2004 में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार में वे डिप्टी सीएम बनाए गए। 2006 में सिद्धारमैया कांग्रेसी हो गए।

सिद्धारमैया 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे और एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया है जबकि डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

वही कांग्रेस ने जो 5 वायदे किए थे उन्हें सरकार बनने के बाद फौरन पूरा करने का काम शुरू हो गया है।

1. गृहलक्ष्मी (2000 रूपये हर महीने महिलाओं को)
2. गृहज्योति (200 यूनिट बिजली मुफ्त)
3. अन्नभाग्य (10 किलो चावल परिवार के हर सदस्य को)
4. शक्ति (महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा पूरे कर्नाटक में)
5. युवानिधि (3000 रूपये प्रतिमाह ग्रेजुएट्स को और 1500 रुपये डिप्लोमा होल्डर्स को)