कमिश्नर ने BDA द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, रामगंगा नगर योजना को भी देखा

रामद्वार, लक्ष्मणद्वार, भरतद्वार एवं हनुमान द्वार से बरेली बनेगा स्मार्ट

बरेली, 5 अप्रैल। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बरेली शहर में बीडीए द्वारा कराये जा रहे विभिन्न मार्गो के चैड़ीकरण एवं रामगंगा नगर आवासीय योजना का निरीक्षण किया गया।
कमिश्नर द्वारा बरेली शहर को जोड़ने वाले मुख्य मार्गो जिनका प्राधिकरण द्वारा विकास किया जा रहा है, जिसमें मुख्यतः मार्ग डेलापीर चैराहें से बेरियर-टू तक, सैटेलाइट से इन्वर्टीज तिराहें तक, नकटिया नदी से बीसलपुर चैराहें तक, सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग (डोहर रोड), झुमका चैराहें से मिनी बाईपास तिराहें तक, बदायूॅ रोड का निरीक्षण किया गया, जिसकी प्रगति से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यो को गुणवत्तापूर्वक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ बरेली के मुख्य मार्गो पर निर्माणाधीन रामद्वार, लक्ष्मणद्वार, भरतद्वार एवं हनुमान द्वार का निरीक्षण करते हुए उसके डिजाइन को समझा एवं निर्देशित किया गया कि इसके साथ-साथ आसपास के क्षेत्र का भी सौन्दर्यीकरण कराया जाये।
कमिश्नर द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना में कन्वेंशन सेन्टर के निर्माण का निरीक्षण किया गया एवं साथ में इसकी डिजाइन को विस्तृत रूप से समझा एवं इसके क्रियान्वयन के लिए अपने सुझाव दिये। कमिश्नर द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया, जिसमें रामायण वाटिका में लगाये जाने वाले वृक्षों एवं उसका रामायण से सम्बन्ध के बारे में जानकारी प्राप्त की, मौके पर निर्माणाधीन सरोवर के सम्बन्ध में अपने सुझाव दिये, इसके साथ ही प्राधिकरण कार्यालय कावेरी इन्कलेव एवं अलखनन्दा इन्कलेव अटल पथ (45 मीटर चैड़ा रोड), पाॅम स्ट्रीट (सेक्टर-01 एवं 02 के मध्य 30 मीटर चैड़ा मार्ग), मौलश्री स्ट्रीट (24 मीटर चैड़ा मार्ग) एवं उसके सम्मुख स्थित 24 मीटर रोड तथा अन्य सेक्टरों का निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष द्वारा विकास कार्यो का विस्तृत विवरण एवं मानचित्रों पर जानकारी दी गयी। कमिश्नर द्वारा कार्यो की गुणवत्ता पर सन्तोष व्यक्त किया गया एवं कार्यो को यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराये जाने हेतु सचिव, बीडीए एवं उपस्थित अन्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया।
कमिश्नर द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना से लगी हुई प्रस्तावित योजना ग्रेटर बरेली हेतु क्रय की जा रही भूमि से सम्बंधित तलपट मानचित्र का अवलोकन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सेक्टरवार भूमि को क्रय करते हुए योजना को विकसित किया जाये।
इस दौरान उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, सचिव, बीडीए मौजूद रहे।

By Anup