Swabhiman TV

Best News Online Channel

बरेली में स्वास्थ्य व्यवस्था पस्त, अधिकारी मस्त और जनता त्रस्त

उत्तरप्रदेश में इन दिनों डेंगू, मलेरिया, और टाइफाइड ने  जमकर तांडव मचा रखा है. बरेली में अस्पतालो का हब कहे जाने वाले बरेली में इन दिनों काफी बुरा हाल अस्पतालों में पैर रखने की भी जगह नहीं है बेड तो भूल जाईये फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चैन की नींद में है. और उसका खामियाजा जनता झेल रही है।

 

बरेली में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुईं है. डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड ने स्वास्थ व्यवस्था की पोल खोल दी है. कोविड के बाद भी हम सब भी ये सीख नहीं ले पाए हैं की हमे जीवन कैसे जीना है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू मलेरिया को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई थी  स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरो वाली दवाई की फॉगिंग सही समय पर नही कराई जिसकी बजह से डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी ने विकारल रूप ले लिया.स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही का नतीजा आम जनता को हॉस्पिटल में भर्ती होकर. ब्लड प्लेटलेटस के लिए दर दर भटककर चुकाना पड़ रहा है।

 

ब्लड बैंको में लग रही लम्बी लाइने घंटो इंतज़ार के बाद भी ब्लड का मिलना मुश्किल

बरेली में जाने मानें ब्लड बैंक IMA ब्लड बैंक में इन दिनों    प्लेटलेट्स और ब्लड के लिए तीमारदारों को घंटो इंतज़ार करना पड़ रहा है.अस्पतालों में मरीज़ भरे पढ़े है.किसी को  डेंगू की बीमारी के चलते प्लेटलेट की जरुरत है किसी में खून की कमी के कारण खून चाहिए लम्बे इंतज़ार के बाद में भी ब्लड नहीं मिल पा रहा है. कोई दूर दराज के अस्पताल से आया है कोई दूसरे जिले से सभी इन दिनों ब्लड की जरुरत पड़ रही है बारेली के महाराणा प्रताप जिलाअस्पताल में भी ब्लड बैंक खाली पड़ा है.जिसके चलते तीमारदारों को ब्लड के लिए दर दर भटकना पड़ रह है। वहीं बरेली में (IMA)इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष राजीव गोयल ने जानकरी देते अपील की और कहा IMA सदैव जरुरत मंदो को ब्लड मुहैया करता है और आगे भी करता रहेगा. बेशक आम जनता को का सहयोग भी मिलता रहे।लोग अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करें जिससे IMA ब्लड बैंक आप सभी की सेवा में तत्पर रहे।

डेंगू मलेरिया और टाइफाइड में फिजिशियन डॉ सुदीप सरन की राय

डेंगू मलेरिया और टाइफाइड जैसी जानलेवा बीमारियों में फिजिशियन डॉ सुदीप सरन ने जानकारी देते हुए जनता से अपील की है. इस मौसम में मच्छरो से बचे रहें फुल स्लीव के कपड़े पहने हाथ धोते रहे और बुखार होने पर नजदीकी चिकत्सक को दिखाए बिना दवाई ना लें वो हानिकारक हो सकता है।