सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी 5 सितंबर की शाम पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं|मुलाकात के दौरान वो पीएम के साथ राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं| 2024 के पहले महीने में राम मंदिर का उद्घाटन होने की चर्चा है|

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार (5 सितंबर) को दिल्ली जाएंगे| यहां वो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे| बताया जा रहा है कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन के लिए औपचारिक निमंत्रण देंगे|

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी 5 सितंबर की शाम पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं| मुलाकात के दौरान वो पीएम के साथ राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं| 2024 के पहले महीने में राम मंदिर का उद्घाटन होने की चर्चा है|

नवीन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला

बीते महीने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया था कि है कि अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को पूरा होने में चार-पांच साल का समय लगेगा, लेकिन मंदिर के नवीन गर्भगृह में रामलला जनवरी 2024 तक विराजमान हो जाएंगे| इसके बाद मंदिर के कई हिस्सों में काम चलता रहेगा|

वहीं, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस मौके पर देश के सभी बड़े हिंदू मंदिरों में उद्घाटन कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई है| उद्घाटन वाले दिन तमाम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके|