स्वाभिमान टीवी डेस्क। देश में तीसरी बार मोदी सरकार आ चुकी है। इसके साथ ही मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों ने शपथ ली है। वहीं 2.0 में मंत्री रहे 34 मंत्रियों को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री स्मृति ईरानी, अजय मिश्रा टेनी, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा और कौशल किशोर लोकसभा चुनाव हार चुके हैं।

मोदी सरकार 3.0 में इन नेताओं को नहीं मिली जगह
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इस बार अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, नारायण तातु राणे, राज कुमार सिंह, महेंद्र नाथ पांडे, पुरुषोत्तम रूपाला, फग्गनसिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, वीके सिंह, दानवे रावसाहेब, निरंजन ज्योति, संजीव कुमार बालियान, राजीव चन्द्रशेखर, भानु प्रताप सिंह, दर्शना हरदोश, वी मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, सोम प्रकाश, कैलाश चौधरी, रामेश्वर तेली, नारायण स्वामी, कौशल किशोर, अजय कुमार, कपिल पाटिल, सुभाष सरकार, प्रतिमा भौमिक, भागवत कराड, राजकुमार रंजन सिंह, भारती पवार, बिश्वेश्वर टुडू, डॉ. मुंजापारा, जॉन बारला, जगह नहीं मिली है।

इस बार चुनाव हारे ये नेता
इस बार साध्वी निरंजन, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्र टेनी, सुभाष सरकार, भारती पंवार, राव साहेब दानवे और कपिल पाटिल को इस बार चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है.

पार्टी ने नहीं दिया टिकट
वहीं पार्टी ने मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, जनरल वीके सिंह, जॉन बारला और अश्विनी चौबे को इस बार टिकट नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: Modi Cabinet Full List: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, किस नेता को कौन सा मंत्रालय मिला? देखें पूरी लिस्ट

 

 

By ashmit