कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अलखनाथ मंदिर पर किया जलाभिषेक, दरगाह आला हजरत पर भी लगाई हाजिरी, कहा सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
बरेली, 25 सितंबर। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने भी तैयारी शुरू कर दी है। नेताओं ने मंदिर-मस्जिद जाना शुरू कर दिया है। बरेली पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज सबसे पहले प्रसिद्ध अलखनाथ मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने दरगाह आला हजरत पर भी हाजिरी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अजय राय 24 सितंबर की रात बरेली पहुंचे। जहां झुमका तिराहे पर कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया और उसके बाद सोमवार सुबह से ही अजय राय चुनाव की तैयारीयों में जुट गए। अजय राय ने अपने चित परिचित अंदाज में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज चल रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कौशांबी जिले में केशव का बेटा गरीबों को जमीनों पर कब्जा कर रहा है और गरीब रो रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री कौशल किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बेटे की पिस्टल से उनके घर में ही हत्या हो जा रही है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। घोसी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता का मिजाज क्या है यह सामने आ चुका है और इसका जवाब अब लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा। जब भारतीय जनता पार्टी का नाम खत्म हो जाएगा। अखिलेश की 65 सीटों के बंटवारे का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी 80 के 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में एक बार फिर इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके मुताबिक वह प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के शेर वाले बयान पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शेर की खाल में गीदड़ है और वही इस तरह की बातें कर सकता है। उन्होंने कहा कि 38 दलों का साथ लेकर चलने वाली भाजपा अपने आप को शेर कह रही है। भाजपा दरअसल शेर की खाल ओढे हुए एक गीदड़ है।
#कांग्रेस #अजयराय #लोकसभाचुनाव #बरेली #अलखनाथमंदिर #दरगाह #भाजपा #उत्तरप्रदेश #चुनावीतैयारी #जलाभिषेक #विपक्ष #कानूनव्यवस्था #गरीब #भारतीयजनतापार्टी #इंडियागठबंधन #Congress #AjayRai #LokSabhaElections #Bareilly #AlaknathTemple #Dargah #BJP
#UttarPradesh #ElectionPreparation #Jalabhishek #Opposition #LawandOrder #Poor #IndianNationalCongress #IndiaAlliance