Swabhiman TV

Best News Online Channel

निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल की शटरिंग गिरने से प्रॉपर्टी डीलर की दर्दनाक मौत

निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल की शटरिंग गिरने से प्रॉपर्टी डीलर की दर्दनाक मौत

बरेली, 23 सितंबर। बरेली में निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल की शटरिंग गिरने से प्रॉपर्टी डीलर की दर्दनाक मौत हो गई। प्रॉपर्टी डीलर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। वही अब इस मामले में निर्माणाधीन संस्था पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के भूड़ निवासी सुधीर सक्सेना शुक्रवार शाम किसी काम से बाजार जा रहे थे तभी कोहड़ापीर के पास उनके ऊपरनिर्माणाधीन कुतुबखाना पुल की शटरिंग गिर गई। जिस जिससे सुधीर के सिर में गंभीर चोटे आई। उन्हे फौरन खुशलोक हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। सुधीर की मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार को लगी तो परिजनों की मानो दुनिया ही उजड़ गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वही मृतक के भाई की तहरीर पर पुल पर कार्य करा रही वेन्टीना इन्फ्रासोल प्राइवेट लिमिटेड के MD अमित चोपड़ा, व प्रोजेक्ट मैनेजर M. K. Singh और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।