न्यूज़ डेस्क: यूँ तो बॉलीवुड में सुसाइड केस के मामले पहले भी सामने आते रहे है, जो किसी ना किसी कारणवस कलाकार आत्महत्या को अंजाम देते दे देते हैं लाखों दर्शाको को जीवन का पाठ पढ़ाने वाले मनोरंजन कराने वाले कालकार खुद ही के जीवन से निराश होकर आत्महत्या जैसे अपराध को अंजाम दे देते हैं और लाखों दर्शाको को छोड़कर चले जाते हैं।
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. वहीं गिरफ़्तार आरोपी एक्टर की पुलिस रिमांड भी दो दिनों के लिए बड़ा दी गईं है जिसमें पुलिस की रिमांड में कई चौकने वाली बातें सामने आई हैं
वहीं रिमांड में हुए खुलासे की बात करें तो एक्टर शीजान का नाम सामने आया है और इससे अलग पुलिस को एक लम्बी कपडे की पट्टी मिली है, जिसे फाड़कर बनाया गया है, और 3 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किये गए हैं।
खास 8 बजह बताकर पुलिस ने मांगी शीजान की
1रिमांडमामला खुद ख़ुशी का है जिसकी बारीकी से जाँच होनी ही चाहिए.
2. ब्रेकअप बना विवाद की बजह जिस वजह से तुनिषा ने की सेट पर आत्महत्या.
3.व्हाट्स एप्प चैट से ही खुले राज़ जहाँ तुनिषा और उसकी माँ के साथ की मिली चैट,इसी आधार की जा रही पूछताछ्।
4. मौत से पहले हुईं शिजान से बात पुलिस जाँच में सामने आया है.की सुसाइड से पहले तनिषा और शिजान की बात हुईं थी, जिसको लेकर पुलिस को घुमा रहा है शिजान।
5.शिजान के फ़ोन से मिली व्हाट्सएप्प चैट ,जिसके आधार पर पुलिस कर रही जाँच। चैट को निकालकर लेपटॉप में कर रही रिकवर।
6. सीक्रेट गर्ल की चैट को किया गया था डिलीट . शिजान के मोबाइल में सीक्रेट गर्ल के मैसेज को रिकवर कर चैट के बारे में पूछताछ होगी।
7.तुनिषा की मां का आरोप, शीजान का कई महिलाओं के साथ था चक्कर, इस बारे में पूछताछ करनी है.
8.मामले को लेकर तुनिषा की माँ के बयान दर्ज़ कराना अभी वाकी है क्योंकि वह अभी बयान देने के हालत में नहीं हैं
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]