Swabhiman TV

Best News Online Channel

गुरु ग्रन्थ साहिब की अगुवाई में ढोल- नगाड़ों के साथ निकला नगर कीर्तन

बरेली। गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को सुभाष नगर स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु ग्रन्थ साहिब की अगुवाई मे नगर कीर्तन धूमधाम से निकाला गया। नगर कीर्तन में नानकमत्ता गुरूद्वारे से आयी पालकी बस में गुरु ग्रन्थ साहिब के समक्ष संगत माथा टेककर गुरु साहिब का प्रसाद ग्रहण करती रही।

नगर कीर्तन सुभाष नगर से शुरू होकर जंक्शन रोड, चौकी चौराहा, बटलर प्लाजा, पटेल चौक, नावाल्टी चौराहा, क़ुतुबखाना होते हुए कोहड़ापीर गुरूद्वारा पहुंच कर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में पंजाब से गतका पार्टी, पाइप बैंड, स्कूल के बच्चे, कीर्तनी जत्थे और पंज प्यारे शामिल रहे।

कार्यक्रम में गतका पार्टी ने सिख़ मर्यादा के अनुसार करतब दिखा कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। कीर्तन मार्ग पर जगह- जगह लंगर, पानी के स्टॉल लगाए गए। सैनिक पेट्रोल पम्प, प्रसाद सिनेमा पर मंच के माध्यम से बाहर से आये प्रचारक ने गुरु नानक साहिब के इतिहास व सिद्धांतों का उल्लेख सभी लोगों के समक्ष रखा। सभी धर्म के लोगों को गुरुनानक देव के इतिहास के बारे मे पता चले।

इस अवसर पर मेयर डॉ. उमेश गौतम, कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मंत्री डॉ. अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल आदि लोगों ने श्रद्धापूर्वक माथा टेका। नगर कीर्तन की समाप्ति के बाद आयोजित लंगर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक लंगर ग्रहण किया।

कमेटी के संरक्षक सुरिंदरजीत सिंह छाबरा, अध्यक्ष मनजीत सिंह नागपाल, महासचिव परदमन सिंह, गुरविंदर सिंह, साहिब सिंह, अमरीक सिंह, हरप्रीत सिंह गोलू, इंदरपाल गोल्डी, हरभजन सिंह, मिंटू चावला, भूपिंदर सिंह, रवि अरोरा, अमरप्रीत सिंह, मिक्की जोहार,राजा सलूजा आदि लोग उपस्थित रहे।