बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा


बी एल वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया गरीबों का मसीहा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोगो के पेट में दर्द है, तिरंगे का अपमान नही करना चाहिए, ये उन क्रांतिकारियों का भी अपमान है जिन्होंने हमे आजादी दिलाई
बी एल वर्मा ने कहा ये आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी को मिलकर बनाना चाहिए
पीएम के आह्वान पर देश भर के 20 करोड़ घरों में तिरंगा लगाया गया है
ये महापर्व है , जिसे हम सभी को मिलकर बनाना चाहिए
बी एल वर्मा ने सेंट्रल जेल में राष्ट्रगान किया, क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन किए अर्पित
जिला जेल में आजादी के नायक खान बहादुर खान की मजार पर भी किया माल्यार्पण
कमिश्नरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया
कमिश्नरी से तिरंगा यात्रा को किया रवाना
तिरंगा यात्रा में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बीथरी विधायक dr राघवेंद्र शर्मा, डीएम, सीडीओ समेत तमाम आला अधिकारी रहे मौजूद।

बरेली, 14 अगस्त। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “स्वतंत्रता सप्ताह” तथा “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज संजय कम्यूनिटी हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, मंत्रालय भारत सरकार बी.एल वर्मा और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जंतु व जलवायु डॉ. अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने संजय कम्यूनिटी हॉल के सभागार में विभाजन दिवस का स्मृति दिवस पर लगी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी को भी अवलोकन किया और चित्र प्रदर्शनी की सराहना भी की।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त हर बार आता है, इस बार 15 अगस्त, 2022 का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होंने कहा कि देश के आजादी के लड़ाई में जिन महापुरुषों ने अपना योगदान दिया है उस योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, उन्हीं के त्याग का प्रतीक हमारा तिरंगा है। उन्होंने कहा की हमारे देश के तिरंगे में तीन कलर होते हैं, जिसमें केसरिया रंग शक्ति और साहस, सफेद रंग धर्म चक्र तथा हरा हरियाली का प्रतीक होता है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारा आन- शान -वान है, इसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहां की 17 अगस्त 2022 को जब तिरंगा को उतारकर उसको सम्मान के साथ अपने घर में सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय व कॉलेजों के छात्र तथा छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेंद्र शर्मा, एमएलसी कुंवार महाराज सिंह, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *