स्वाभिमान टीवी, डेस्क। केंद्र सरकार ने गैर आवंटित कोटे से शीतकाल के लिए उत्तराखंड को 480 मेगावाट बिजली आवंटित कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऊर्जा मंत्री का आभार जताया। उत्तराखंड में अब 480 मगावाट अतिरिक्त बिजली केंद्रीय पूल से मिलेगी।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने बिजली की परेशानी से निजात दिलाने के लिए कंद्रीय ऊजा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी और उनसे अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया था। शीतकाल में बर्फबारी और अन्य कारणों से जल विद्युत परियोजनाओं के उत्पादन में गिरावट आने से राज्य में कई बार बिजली सप्लाई पर असर पड़ता है।
जिसके बाद अब केंद्रीय पूल से अब अतिरिक्त बिजली मिलेगी। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड को केंद्रीय पूल से 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार। केंद्रीय पूल से 480 मेगावाट बिजली मिलने से अब प्रदेशवासियों को शीतकाल में भी बिजली निर्बाध मिलती रहेगी।