Swabhiman TV

Best News Online Channel

वियाग्रा की अधिक डोज़ के कारण युवक हुआ अस्पताल में भर्ती।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवक के लिए वियाग्रा मुसीबत बन गई। दरअसल युवक का विवाह 3 महीने पहले ही हुआ था, उसके मित्रों ने उसे अधिक आनंद पाने के लिए वियाग्रा लेने की सलाह दी, उसको बताया की इससे मर्दानगी बढ़ जाएगी।

दोस्तों की सलाह मनकर युवक ने शुरू में कम मात्रा में वियाग्रा ली, किन्तु और अधिक आनंद की चाह में वो उसकी डोज़ बढ़ाता गया, डॉक्टर के अनुसार एक बार में 25 से 50 mg तक डोज़ लेनी चाहिए, शुरुआत में इस युवक ने भी कम ही डोज़ ली परंतु अधिक आनंद की चाह में इसने बिना डॉक्टर की सलाह के 200 mg वियाग्रा ले ली।

ज्यादा मात्रा में वियाग्रा लेने की कारण युवक के प्राइवेट पार्ट का तनाव 20 दिन के बाद भी खत्म नहीं हुआ, उसकी पत्नी परेशान हो कर मायके चली गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने आदमी की पेनाइल प्रोस्थेसिस सर्जरी सफलतापूर्वक की लेकिन उनका कहना है कि अब उसके प्राइवेट पार्ट का तनाव शायद जीवन भर खत्म न हो। हालांकि, इससे उसके वैवाहिक जीवन में परेशानी नहीं आएगी। डॉक्टरों के अनुसार, आदमी के बच्चे हो सकते हैं, लेकिन उसके निजी अंगों में तनाव कभी कम नहीं होगा। उभार को छिपाने के लिए उसे हमेशा के लिए एक टाइट कपड़ा पहनना होगा। हालांकि, आदमी जल्द ही एक सामान्य जीवन जीने लगेगा।